Rekha Gupta News: गाय के लिए रुकी CM की गाड़ी! हनुमान जयंती पर सड़क पर दिखा संवेदनशील चेहरा

Rekha Gupta News: गाय के लिए रुकी CM की गाड़ी! हनुमान जयंती पर सड़क पर दिखा संवेदनशील चेहरा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Rekha Gupta News: हनुमान जयंती (12 अप्रैल) के मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मंदिर में पूजा करने जा रही थीं। जैसे ही उनका काफिला मुख्य सड़क पर बढ़ा, उन्होंने बीच सड़क पर खड़ी एक गाय को देखकर अपना काफिला रुकवा दिया। वहां एक व्यक्ति गाय को रोटियां खिला रहा था।

हाथ जोड़कर की समझाइश, ट्रैफिक ना रोकें

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपनी कार से उतरीं और उस व्यक्ति से हाथ जोड़कर अपील की कि वह सड़क पर नहीं, बल्कि गौशाला जाकर गायों को खाना खिलाएं। CM ने कहा कि इस तरह से सड़क पर रुकने से ट्रैफिक में रुकावट आती है और हादसे का खतरा भी बना रहता है।

बिना तामझाम के शांतिपूर्ण अपील

मुख्यमंत्री की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों ने गायों को सड़क से हटाया और ट्रैफिक को सामान्य किया। वहां मौजूद भीड़ के बीच CM ने बिना किसी सुरक्षा दिखावे के शांतिपूर्वक अपील की और फिर अपने काफिले के साथ आगे बढ़ गईं।

स्थायी समाधान की फिर उठी मांग

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी मुख्यमंत्री ने हार्डपुर फ्लाईओवर पर इसी तरह की स्थिति में अपना काफिला रुकवाया था और अधिकारियों को मौके पर बुलाकर निर्देश दिए थे कि सड़कों पर घूमने वाले जानवरों के लिए स्थायी समाधान किया जाए। CM का यह संदेश भी साफ था कि पशु सेवा जरूरी है, लेकिन ट्रैफिक और जन सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Comment

और पढ़ें