Haryana में पांच लाख नौकरियों की सौगात! गुरुग्राम में बन रही है ‘ग्लोबल सिटी’

Haryana में पांच लाख नौकरियों की सौगात! गुरुग्राम में बन रही है 'ग्लोबल सिटी'

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Haryana के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। राज्य सरकार एक ऐसी योजना पर काम कर रही है, जिससे लगभग पांच लाख युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है। Haryana के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को इस योजना को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम में बनने वाले ‘ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट’ के पूरा होने के बाद राज्य में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट से जुड़े रोजगार के अवसर

मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि गुरुग्राम में एक लाख करोड़ रुपये की लागत से विकसित होने वाले इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर करीब पांच लाख रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने शुक्रवार को ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट साइट पर निवेशकों के साथ बैठक भी की। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट से लगभग 16 लाख लोगों को सीधा या अप्रत्यक्ष रूप से लाभ होगा।

Haryana में पांच लाख नौकरियों की सौगात! गुरुग्राम में बन रही है 'ग्लोबल सिटी'

1,000 एकड़ में फैला है प्रोजेक्ट, कई सुविधाएं होंगी शामिल

ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट कुल 1,000 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसमें रिहायशी, व्यवसायिक, हॉस्पिटेलिटी और शैक्षणिक संस्थानों के लिए जगह तय की गई है। यह प्रोजेक्ट पूरी तरह से अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार विकसित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रोजेक्ट का पहला फेज अगले साल के अंत तक पूरा हो जाएगा।

पहले चरण पर 940 करोड़ रुपये का खर्च, बनेगा बड़ा जलाशय

प्रोजेक्ट के पहले चरण में 587 एकड़ भूमि पर 940 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री सैनी ने बताया कि इस शहर के लिए पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु 18 एकड़ में 35 करोड़ लीटर क्षमता का एक विशाल जलाशय भी बनाया जाएगा। यह जलाशय न सिर्फ पानी का भंडारण करेगा बल्कि शहर की सुंदरता को भी बढ़ाएगा।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें