Stock Market Crash: ट्रंप की टैरिफ नीति से बाजार में हाहाकार, राहुल बोले- मोदी दिख नहीं रहे!

Stock Market Crash: ट्रंप की टैरिफ नीति से बाजार में हाहाकार, राहुल बोले- मोदी दिख नहीं रहे!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Stock Market Crash: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति ने पूरी दुनिया में बड़ा भूचाल ला दिया है। अमेरिका सहित कई देशों में लोग सड़कों पर उतरकर इस नीति का विरोध कर रहे हैं। भारत समेत वैश्विक शेयर बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। इस मुद्दे पर कई देशों में चिंता जताई जा रही है, वहीं विपक्षी दलों ने भी अपनी-अपनी सरकारों को घेरा है। भारत में भी इस आर्थिक गिरावट को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है।

डीके शिवकुमार ने PM मोदी से की अपील

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी को इस पर स्पष्ट रुख अपनाना चाहिए और बयान देना चाहिए क्योंकि भारतीय बाजार को सुरक्षित रखना जरूरी है। हमें भारतीय उद्योग की रक्षा करनी है। इस मुद्दे पर सभी दलों की बैठक बुलाई जानी चाहिए। यह आम जनता को सीधे प्रभावित कर रहा है क्योंकि उन्हें शेयर बाजार में काफी नुकसान हो रहा है।”

राहुल गांधी ने भी PM मोदी को घेरा

वहीं, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति की वजह से आज जो सच्चाई हमारे सामने है, उस पर प्रधानमंत्री का कोई बयान नहीं आया है। राहुल गांधी ने इस मौके पर भारत की आर्थिक रणनीति पर भी टिप्पणी की और कहा कि देश को अब उत्पादन आधारित अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ना होगा।

सोशल मीडिया पर भी छाए राहुल गांधी

राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, “ट्रंप ने उस भ्रम को तोड़ दिया है। सच्चाई अब हमारे सामने है। प्रधानमंत्री मोदी कहीं नजर नहीं आ रहे।” उन्होंने आगे लिखा, “भारत को अब हकीकत स्वीकार करनी होगी। हमारे पास अब कोई विकल्प नहीं बचा है सिवाय इसके कि हम एक मजबूत और उत्पादन-आधारित अर्थव्यवस्था बनाएं, जो हर भारतीय नागरिक के लिए काम करे।” बता दें कि ट्रंप के टैरिफ बढ़ाने के फैसले और चीन की जवाबी कार्रवाई के बाद वैश्विक शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट आई है। भारत में भी सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को शुरुआती कारोबार में पांच प्रतिशत से अधिक गिर गए।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Comment

और पढ़ें