‘प्लीज हेल्प कर दीजिए सर’, सांसद मनोज तिवारी को युवक ने आखिर क्यों भेजा ये मैसेज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

manoj tiwari
Image Source : FILE PHOTO
मनोज तिवारी से मांगी मदद

देश में ऑनलाइन सट्टेबाजी आजकल धड़ल्ले से चल रही है, लाखों युवा इसके चक्कर में फंस चुके हैं। कुछ तो ऐसे हैं जो कर्ज लेकर ये सट्टेबाजी का खेल खेलते हैं और कर्ज में डूब जाते हैं। फिर कर्ज देने वाला भी उन्हें ब्याज और मूलधन के लिए तंग करना लगता है। इसे लेकर एक युवक ने बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को एक मैसेज भेजा, जिसे सांसद ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

सांसद ने लिखा पोस्ट

सांसद ने अपने आधिकारिक अकाउंट एक्स पर युवक के मैसेज के दो स्क्रीनशॉट लगाए और लिखा, “मैंने कुछ दिन पहले एक पॉडकास्ट में अपना मोबाइल नंबर शेयर कर दिया, ये कहते हुए कि कॉल उठाने व वाट्सऐप मैसेज के रिप्लाई की गारंटी नहीं, पर टेक्स्ट मैसेज का जवाब अवश्य दिया जाएगा। 

आगे लिखा अब बहुत सारी महत्वपूर्ण सूचना मिल रही है परंतु कुछ बहुत ही चिंता की बात पता चल रही कि ऑनलाइन गेमिंग, सट्टा आदि से युवा भारी संकट में आ रहे हैं। मैंने जैसे ये मैसेज ध्यान से पढ़ा तो बहुत कुछ समझ में आया। मैं इस युवा को बातचीत कर संभालने की कोशिश कर रहा हूँ, पर सभी तक तो नहीं पहुँच सकता, ऐसे में कोई रास्ता निकालना चाहिए।

युवक ने किस चीज के लिए मांगी मदद?

दरअसल युवक ने मनोज तिवारी को मैसेज में लिखा कि हेलो मनोज सर, मेरा नाम केतन आनंद है। मैं बिहार के पटना का रहने वाला हूं। मुझे एक परेशानी है सर, मैंने आपका एक पॉडकॉस्ट वीडियो देखा वहीं, से आपका नंबर मुझे मिला। आगे लिखा सर मुझे सट्टा खेलने की बहुत बुरी आदत लग गई थी, जिसकी वजह से मैंने बहुत पैसे गंवा दिए हैं। इतना ही नहीं मैंने इधर-उधर से कर्ज भी लिया और सारे पैसे हार गया। उसने एप का नाम फैंटसी बताया। 

आगे लिखा कि सर अब कर्ज इतना बढ़ गया है कि मैं दे नहीं पा रहा हूं। मेरी नौकरी भी छूट गई है, समझ नहीं आ रहा क्या करूं, एक मन करता है कि आत्महत्या कर लूं लेकिन फिर सोचता हूं कि सुसाइड करने से क्या होगा, मेरे बाद कर्ज देने वाले मेरे घर वालों को परेशान करेंगे। प्लीज सर मेरी हेल्प कर दीजिए। प्लीज हेल्प मी मनोज सर…

ये भी पढ़ें:

जस्टिस वर्मा कैश कांड: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की जज पर FIR की मांग की याचिका, कहा- ‘आंतरिक जांच जारी’

Latest India News

Source link

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें