एकेएस की मेधावी छात्रा मानसी दर्शन ने किया एनपीटीईएल ऑनलाइन सर्टिफिकेशन कोर्स पूर्ण

सतना – एकेएसयू की फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज की छात्रा मानसी दर्शन पिता श्री सुधीर रावत ने एनपीटीईएल द्वारा संचालित ‘बिज़नेस लॉ फॉर मैनेजर्स’ ऑनलाइन सर्टिफिकेशन कोर्स मेरिट के साथ उत्तीर्ण कर यूनिवर्सिटी का नाम रोशन किया है। मानसी ने बताया कि एनपीटीईएल का संक्षिप्त नाम नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी एनहैंस्ड लर्निंग है, जो इंजीनियरिंग और विज्ञान में पाठ्यक्रम सामग्री बनाने के लिए सात भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास और रुड़की) और भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) द्वारा की गई पहल है।
इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय प्रबंधन के साथ ही फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के विभाग अध्यक्ष एवं एसोसिएट डीन डॉ. कौशिक मुखर्जी तथा समस्त संकाय सदस्यों ने मानसी को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मानसी दर्शन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने विद्वान पिता श्री सुधीर रावत, एकेएस यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ प्राध्यापक, विचारक, प्रेरक और वरिष्ठ पत्रकारऔर अपने गुरुजनों के मार्गदर्शन को दिया है।