गैजेट्सटेक न्यूजटेक्नोलॉजीहिंदी न्यूज

AC Cleaning Tips :जानिए घर पर एसी साफ करने के आसान तरीके, बचेंगे पैसे

AC Cleaning Tips: ठण्ड खत्म होते ही कुछ ही दिनों में गर्मियों का मौसम शुरू होने वाला है. गर्मी के मौसम में AC का इस्तेमाल होना आम बात है. AC कमरे को ठंडा रखता है जिससे लोगों को पसीना नहीं आता और गर्मी से राहत मिलती है. गर्मी के मौसम में AC को पंखे और कूलर से ज्यादा कारगर माना जाता है. AC को लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए उसे समय-समय पर साफ करना भी बहुत जरूरी है. जिससे AC की परफॉर्मेंस भी अच्छी रहती है और लाइफ भी बढ़ती है। तो आईये जानते है AC को साफ करने के बारे में……

AC Cleaning Tips
AC Cleaning Tips

जानिए घर पर AC को साफ करने की आसान प्रोसेस

  1. सबसे पहले AC का स्विच ऑफ करके इसके पैनल को ओपन करना होगा।
  2. AC के फिल्टर को एक-एक करके सावधानी से निकालें।
  3. सावधानी के साथ टूथब्रश की मदद से या सूखे कपड़े से AC में लगे इवेपरेटर कोइल की गंदगी को साफ करें।
  4. एक साफ कपड़े से AC के ऊपर की सारी डस्ट को साफ करें।
  5. फिल्टर को साफ करने के लिए आपको उन्हें हलके साबुन पानी से धोना होगा। इससे फिल्टर अच्छे से साफ हो जाते हैं।
  6. इसके बाद फिल्टर्स को अच्छे से सुखा लें और फिर से वापस उनकी जगह पर लगा दें।
  7. लास्ट में AC पैनल को बंद कर दें और फिर पावर सप्लाई को ऑन कर दें।

जानिए AC को घर पर साफ करने के आसान तरीके, होगी पैसो की बचत

AC साफ करते समय इन बातों का रखे ध्यान

1. एसी को हर दो हफ्ते में साफ करना चाहिए।
2. एसी को साफ करने के लिए किसी भी प्रकार के कैमिकल का इस्तेमाल न करें।
3. अगर आपको AC को साफ करने में कोई परेशानी हो रही है तो आप किसी पेशेवर से मदद ल सकते हैं।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button