मध्यप्रदेशरीवाविंध्यहिंदी न्यूज

Rewa : रीवा के रंगकर्मी आलोक की दूसरी किताब एक रंगकर्मी की यात्रा का दिल्ली में हुआ लोकार्पन

रीवा।।रीवा जिले के वरिष्ठ रंगकर्मी,लेखक और पत्रकार आलोक शुक्ला के तीन दशकीय रंगमंच और बॉलीवुड के संस्मरणों की किताब एक रंगकर्मी की यात्रा का लोकार्पण बीती शाम 15वा ग्लोबल फ़िल्म फेस्टिवल नोएडा में मारवाह इंस्टीट्यूट के चेयरमैन संदीप मारवाह, सुप्रसिद्ध अभिनेता बृजेश कालरा, अभिनेत्री न्यायरा, मारवाह स्टुडियो के ब्रॉडकास्ट डॉयरेक्टर सुशील भारती, लेखिका ममता सोनी, नाटककार प्रतिभा जैन और प्रताप सिंह , प्रसिद्द रंगकर्मी पुरोषत्तम भट्ट, पत्रकार प्रशांत त्रिपाठी और संजय परिहार आदि की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ।


इस मौके पर आलोक शुक्ला ने कहा कि ये उनके 35 साल की रंगकर्म और बॉलीवुड की यात्रा है जिसमें हबीब तनवीर, सागर सरहदी, रंजीत कपूर,अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, आशुतोष राणा, कुमुद मिश्रा, मानव कौल, राजपाल यादव,जमील खान आदि जानी मानी शख्सियतों के साथ के संस्मरण अलग, अलग अध्याय के रूप में हैं, इनसे लोग बहुत कुछ सीख सकते हैं। उन्होंने सभी लोगों के साथ किताब के प्रकाशक और साहित्यकार इंडिया नेटबुक्स के चेयरमैन डॉ संजीव कुमार का आभार व्यक्त करते हुए अपनी पहली किताब और नाट्य संग्रह ख्वाबों के सात रंग की ही तरह इस किताब को भी अपना आशीर्वाद देने का अनुरोध किया और इसे अमेजन से खरीदने का आग्रह किया।

इसी के साथ उन्होंने अपनी गंभीर बीमारी में नाटक, बॉलीवुड और पत्रकार साथियों की भरपूर मदद के लिए भी सभी का शुक्रिया अदा किया।गौरतलब है कि आलोक शुक्ला मूल रूप से विंध्य रीवा जिले के निवासी हैं इनके पिता स्वर्गीय आरडी शुक्ला मार्तंड स्कूल 2 रीवा में प्राचार्य तरह चुके हैं ।

दशकों से वे दिल्ली में रह रहे हैं और विंध्य के लोकगीतों पर भी उन्होंने सोध सर्वेक्षण किया हैं। बीते ढाई साल से जीबीएस पैरालिसिस से पीड़ित हैं और अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं लेकिन उनके हौसले बुलंद हैं और ऐसे में ही वे अपनी लेखन यात्रा से नई ऊंचाइयां छूने में हैं।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button