बॉलीवुड न्यूजमनोरंजनहिंदी न्यूज

बॉलीवुड में नाम कमाने के लिए इन हसीनाओं ने सीखी हिंदी, भाषा विशेषज्ञों से ली मदद

बॉलीवुड फिल्मों में काम करने के लिए चेहरा-मोहरा अच्छा होना जरूरी है। उससे भी जरूरी है अभिनय की समझ। मगर, इनके अलावा और एक चीज है, जो बतौर कलाकार इंडस्ट्री में बने रहने के लिए जरूरी है। वह है भाषा ज्ञान। बॉलीवुड में आने के लिए भले ही हिंदी भाषा संबंधी कोई परीक्षा पास नहीं करनी होती। न ही कोई अनिवार्यता है कि यहां हिंदी भाषा आने पर ही काम करने के मौके मिलेंगे। लेकिन, एक बार हिंदी फिल्म उद्योग में आने के बाद खुद कलाकारों को यह समझते देर नहीं लगती कि हिंदी भाषा उनके करियर को निखारने में मददगार साबित होगी। वह पर्दे पर अपने संवाद प्रभावी अंदाज में बोल सकेंगे। तभी तो कई अभिनेत्रियों ने कामयाबी पाने के लिए हिंदी भाषा पर अपनी पकड़ बनाई है। कौन हैं वे अभिनेत्रियां? आइए जानते हैं… 

कटरीना कैफ
अभिनेत्री कटरीना कैफ आज बॉलीवुड का जाना-पहचाना नाम हैं। वह एक ब्रिटिश अभिनेत्री भी हैं। उन्होंने सलमान खान की मदद से बॉलीवुड में कदम

रखा। यहां उनका जादू चल पड़ा। हालांकि, यहां काम करते हुए कटरीना ने यह बखूबी समझ लिया कि उन्हें हिंदी भाषा पर अपनी पकड़ मजबूत करनी होगी। दरअसल, कटरीना जब बॉलीवुड में आईं तो उन्हें हिंदी की जानकारी नहीं थी। लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने अपने आपको हिंदी में ढाल लिया।

जैकलीन फर्नांडिस
जैकलीन फर्नांडिस श्रीलंकाई मूल की अभिनेत्री हैं। अग्रेजी तो वह फर्राटेदार बोलती हैं, लेकिन हिंदी के मामले में वह कच्ची हैं। हालांकि, अपनी इस खामी को दूर करने में जैकलीन ने ज्यादा वक्त नहीं लगाया। उन्होंने बाकायदा भाषा विशेषज्ञ से हिंदी सीखी। रिपोर्ट्स के मुताबिक जैकलीन ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला की पल्लवी से हिंदी सीखने की क्लास ली। पल्लवी ने बीटेक करने के बाद हिंदी भाषा को अपना रोजगार चुना। बता दें कि पल्लवी ने जैकलीन के साथ-साथ कई बड़ी-बड़ी हस्तियों को हिंदी बोलना सिखाया है।

सनी लियोनी
इस कड़ी में तीसरा नाम आता है अभिनेत्री सनी लियोनी का। यूं तो सनी पंजाब से जुड़ी हुई हैं, लेकिन लंबे वक्त तक देश से बाहर रहने के कारण हिंदी भाषा पर उनकी पकड़ मजबूत नहीं बन पाई। फिर बॉलीवुड में कदम रखने के बाद उन्हें महसूस हुआ कि हिंदी सीखना उनके बहुत ही जरूरी है। बॉलीवुड में आज सनी का नाम हर कोई जानता है।

लीसा रे
बॉलीवुड में एक नहीं कई विदेशी अभिनेत्रियों ने अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन इनमे से कुछ सफल रही तो कुछ असफल साबित हुईं। इनमें से ही बात करेंगे अभिनेत्री लीसा रे की। लीसा एक कनाडियन अभिनेत्री हैं जो बॉलीवुड में फिल्म ‘कसूर’ में अभिनेता आफताब शिवदसानी संग नजर आई थीं। बता दें कि लीसा को हिंदी बोलने में बहुत तकलीफ होती थी।

एमी जैक्सन
एमी जैक्सन को फिल्म ‘सिंह इज ब्लिंग’ में अक्षय कुमार के साथ देखा गया था। बता दें कि एमी इंग्लैंड से होने के चलते हिंदी बोलना नहीं जानती थी। इसलिए उन्होंने हिंदी बोलनी सीखी। हालांकि, अभी भी वह फिल्मों में हिंदी का कम इस्तेमाल करती हैं।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button