Video : विंध्यप्रदेश पुनर्निर्माण के लिये रखे रामनवमी के व्रत व करे अपने आराध्य देव भगवान श्रीराम की पूजा
सतना।।विंध्य प्रदेश पुनर्निर्माण के लिए दृढ़संकल्पित मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने समूचे विंध्य प्रदेश के वासियों से अपील की है कि 10 अप्रैल 2022 को रामनवमी है वैसे तो हम सभी व्रत रखते हैं अपने आराध्य देव भगवान श्री राम की पूजा अर्चना करते हैं वैसे ही विंध्य प्रदेश के
पुनर्निर्माण के लिए हम सब विंध्य वासी मिलकर व्रत रखें व भगवान श्री राम की पूजा अर्चना करें। मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने समूचे विंध्यप्रदेश से अपील की है कि जल्द ही विंध्यप्रदेश का पुनर्निर्माण होगा हम इसके लिए दृढ़ संकल्पित है मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने 10 अप्रैल 2022 दोपहर 12 आप लोगो से अपनी बात रखने के लिए सोशल मीडिया का माध्यम रखा है जिसमें फेसबुक व इंस्टाग्राम पर दोपहर 12:00 बजे लाइव रहेंगे और आपसे विंध्य प्रदेश पुनर्निर्माण की बात को साझा करेंगे।