Satna News :सतना जिले को सर्व सुविधायुक्त ग्रीन एंबुलेंस की मिलेगाी सौगात

सतना! पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा चैत्र नवरात्रि राम नवमी के अवसर पर ग्रीन एम्बुलेंस का उद्घाटन किया जायेगा,सेवा न्यास के संयोजक अभिनव त्रिपाठी रंजन ने बताया है कि न्यास के द्वारा साल भर वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है ।सेवा न्यास के द्वारा जितने भी वृक्ष रोपित किये गए हैं वह आज भी सुरक्षित हैं।उनमें से कई पौधे तो फल भी देने लगे हैं। न्यास के अध्यक्ष डा राकेश जी ने समस्त आमजन से आह्वान किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में

अपना सपना- हरा भरा सतना अभियान से जुड़ें। संयोजक अभिनव रंजन त्रिपाठी ने बताया कि न्यास की परिकल्पना एवं बहुप्रतीक्षित ग्रीन एम्बुलेन्स बनकर तैयार हो चुकी है औऱ उसका लोकार्पण भी रामनवमी के शुभ अवसर पर 10 अप्रैल 2022 (रविवार) दोपहर 3 बजे, नेह निकुंज बम्हनगवां, रीवा रोड सतना में किया जाएगा। इसके बाद एक वाहन रैली करते हुए नगर के मुख्य मार्गों से होते हुये व्यंकटेश मंदिर में पूजा के उपरांत भरहुत नगर पार्क में वृक्षारोपण के पश्चात कार्यक्रम का समापन होगा। इस ग्रीन एम्बुलेंस के द्वारा पौधों की देखरेख की जाएगी। उक्त ग्रीन एम्बुलेन्स में गैंती, फावड़ा, ट्री गार्ड, पौधे, मिट्टी, खाद और पानी की टँकी मौजूद रहेगी। यह एम्बुलेन्स सेवा न्यास द्वारा रोपित पौधों के अलावा अन्य संस्थाओं के द्वारा रोपित वृक्षों की भी सेवा करेगी।