सतना सासंद गणेश सिंह ने सदन में उठाया मोबाइल की कालिंग दरों का मुद्दा, कहा कालिंग दर कम कराई जाए

सतना,मध्यप्रदेश।। सतना सांसद गणेश सिंह ने आज शून्यकाल के दौरान सदन में अपनी बात रखते हुये कहा कि अध्यक्ष महोदय आज की सबसे बड़ी जरूरत मोबाईल फोन है, आज की दुनिया में मोबाईल फोन सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाला गैजेट है, मोबाईल फोन गांव-गांव, हर घर, प्रत्येक व्यक्ति बच्चे से लेकर बड़े-बूढ़ों तक इसका उपयोग किया जाता है और वाकई में यह बहुत उपयोगी भी है।

और अब तो शासकीय निजी दस्तावेजों में मोबाईल नंबर अनिवार्य कर दिया गया है तथा शासन की अधिकांशतः हितग्राही योजनाओं का लाभ मोबाईल नम्बर के माध्यम से दिया जाता है।सांसद गणेश अपनी बात रखते हुए आंगे कहा की महोदय मोबाईल फोन की कॉलिंग दर दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जिस कारण ग्रामीणजन रिचार्ज की बजाय नया सिम ले लेते हैं, क्योंकि मोबाईल कम्पनियां शुरूआत में तो दो-तीन महीने तक फी ऑफर देते हैं, और फिर रिचार्ज में वसूलते हैं।



तथा कोई भी रिचार्ज पूरे महीने का न होकर 28 दिन 24 दिन या उससे भी कम दिनों का होता है। रिचार्ज न करने पर नम्बर बंद कर दिया जाता है, इसलिये नया सिम लेना सहज होता है। हितग्राहियों के नम्बर बदलने के कारण वे सरकार की योजनाओं से वंचित हो जाते हैं।मैं आपके माध्यम से माननीय संचार मंत्री जी से अनुरोध करता हूँ कि मोबाईल फोन की कॉलिंग दर को सस्ता किये जाने के उपाय निकालना चाहिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here