MP में है हिंदुस्तान का सबसे गरीब आदमी, इनकम सर्टिफिकेट पर 3 रुपए है उसकी सालाना आय,मतलब एक माह में उसकी आमदनी 25 पैसे

MP में है हिंदुस्तान का सबसे गरीब आदमी, इनकम सर्टिफिकेट पर 3 रुपए है उसकी सालाना आय,मतलब एक माह में उसकी आमदनी 25 पैसे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Satna News :दुनिया के अरबपतियों की कहानियां आपने कई बार सुनी होंगी। लेकिन मध्यप्रदेश के सतना जिले से आई यह खबर ‘दुनिया के सबसे गरीब इंसान’ की सूची में एक नया नाम जोड़ सकती है। यहां एक परिवार का आधिकारिक तौर पर सालाना आय प्रमाण पत्र जारी हुआ है। जिसमें उनकी पूरे साल की कमाई सिर्फ 3 रुपये बताई गई है। यानी औसतन एक महीने में सिर्फ 25 पैसे की आमदनी है।यह कोई मजाक नही यह हकीकत है।

MP में है हिंदुस्तान का सबसे गरीब आदमी, इनकम सर्टिफिकेट पर 3 रुपए है उसकी सालाना आय,मतलब एक माह में उसकी आमदनी 25 पैसे


दरअसल यह चौकाने वाला पूरा मामला मध्य प्रदेश के सतना जिले का है। यहां जिले के कोठी तहसील में नयागांव निवासी रामस्वरूप पिता श्यामलाल का 22 जुलाई 2025 को एक आय प्रमाण पत्र जारी किया गया है। उसमें परिवार की समस्त श्रोतों से आय महज तीन रुपए सालाना दर्ज की गई है।चौकाने वाली बात यह है कि यह दस्तावेज तहसीलदार सौरभ द्विवेदी के हस्ताक्षर सहित विधिवत रूप से जारी किया गया है।

सोशल मीडिया में जमकर हो रहा वायरल

इस आय प्रमाण पत्र की तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर पहुंचीं है यह मामला सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो गया है। लोग प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने लगे और मामला मजाक और चिंता दोनों का विषय बन गया है।लोग सोचने पर मजबूर है भला कैसे कोई इंसान इतना गरीब हो सकता है।फिलहाल मामला सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है।

निरस्त कर नया जारी हुआ इनकम सर्टिफिकेट

वही इस मामले में कोठी तहसीलदार सौरभ द्विवेदी ने बताया कि यह लिपिकीय त्रुटि के कारण हो गया है।मामला सज्ञान में आते ही आय प्रमाण पत्र को निरस्त कर नया आय प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है।जिसमे उसकी वार्षिक आय तीस हजार दर्शायी गयी है।

Admin
Author: Admin

Leave a Comment

और पढ़ें