CM मोहन यादव का दुबई-स्पेन दौरा खत्म, भोपाल में बताया ‘खाना-खजाना’ की विदेश में मिली यादगार कहानी

CM मोहन यादव का दुबई-स्पेन दौरा खत्म, भोपाल में बताया ‘खाना-खजाना’ की विदेश में मिली यादगार कहानी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपनी दुबई और स्पेन यात्रा पूरी कर स्वदेश लौट आए हैं। भोपाल लौटने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। स्वदेश लौटने के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि दुबई और स्पेन यात्रा का समापन भोपाली अंदाज में हुआ। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान उन्होंने दुबई में कलरा ब्रदर्स द्वारा खोले गए रेस्टोरेंट ‘खाना-खजाना’ में भोजन किया, जहां उन्हें भोपाल की याद आ गई। उन्होंने गर्व से बताया कि दुबई में 90 प्रतिशत ग्राहक गैर-भारतीय होते हुए भी भारतीय भोजन का स्वाद ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कपास उत्पादक किसानों को आय और उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रमुख कंपनियों में प्रशिक्षण दिलाएगी। साथ ही, बार्सिलोना में डेटा सेंटर स्थापित करने के लिए सबमार कंपनी के साथ 3800 करोड़ रुपये का एमओयू साइन किया गया है।

11,000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ एमओयू

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि उनकी सरकार ने दुबई और स्पेन यात्रा के दौरान 22 अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ रणनीतिक साझेदारी के लिए एमओयू साइन किए हैं। इस दौरान 11,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि दुबई को मिनी वर्ल्ड कहा जा सकता है, जहां सभी देशों के नागरिक रहते हैं और व्यापारी भी सक्रिय हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी व्यापार वृद्धि के लिए 7 बार दुबई की यात्रा की है। सीएम यादव ने बताया कि दुबई में उन्होंने अरब संसद अध्यक्ष मोहम्मद अल यमाही से मुलाकात कर शिक्षा, युवा भागीदारी और सांस्कृतिक आदान-प्रदान जैसे मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि दुबई का बीएपीएस मंदिर सभी धर्मों के लोगों को आकर्षित कर रहा है और वहां ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः’ की भावना स्पष्ट दिखाई देती है।

CM मोहन यादव का दुबई-स्पेन दौरा खत्म, भोपाल में बताया ‘खाना-खजाना’ की विदेश में मिली यादगार कहानी

5701 करोड़ के निवेश प्रस्ताव दुबई से प्राप्त, हवाई कनेक्टिविटी पर भी चर्चा

मुख्यमंत्री ने बताया कि 14 जुलाई को ‘इंवेस्ट इन मध्यप्रदेश’ के माध्यम से बिज़नेस फोरम आयोजित किया गया, जहां 30 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ वन-टू-वन बैठकें हुईं। दुबई यात्रा के दौरान 5701 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिनमें बीएमडब्ल्यू डेवलपर्स से 2750 करोड़, कोनारेस मेटल से 640 करोड़, स्पेन कम्युनिकेशन और अल्फा मिया से 500 करोड़ और सराफ ग्रुप तथा रिलायंस डिफेंस से 250-250 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि एमिरेट्स एयरलाइंस ने एमिरेट्स और भोपाल के बीच सीधी उड़ान शुरू करने की इच्छा व्यक्त की है, जिस पर एयर इंडिया और इंडिगो ने भी उड़ानों के लिए सहमति जताई है। उन्होंने कहा कि अगर उड्डयन विभाग अनुमति देता है, तो मध्यप्रदेश से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को जोड़ने के लिए सरकार 15 लाख रुपये की मदद प्रति उड़ान देगी।

स्पेन में भी निवेश की संभावनाएं, सांस्कृतिक आदान-प्रदान को मिलेगी बढ़ावा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि 16 जुलाई को वे स्पेन पहुंचे, जो भारत जैसा देश है, जहां विरासत और विकास दोनों साथ दिखाई देते हैं। उन्होंने बताया कि भारत और स्पेन के बीच 2026 को सांस्कृतिक वर्ष घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि स्पेन का फ्लेमिंगो डांस भारतीय कालबेलिया नृत्य जैसा प्रतीत होता है, मानो फ्लेमिंगो नृत्य भारत से स्पेन पहुंचा हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्पेन के साथ फिल्म निर्माण के लिए एमओयू साइन किया गया है और स्पेनिश निर्माता मध्यप्रदेश में फिल्में बनाएंगे। उन्होंने बताया कि 17 जुलाई को इंदिटेक्स सिटी का दौरा किया और जारा इंडस्ट्री का भी भ्रमण किया, जहां ग्रीन एनर्जी पर फोकस देखा गया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कपास उत्पादक किसानों को स्पेन और अन्य देशों की प्रमुख कंपनियों में प्रशिक्षण दिलाकर उनकी आय और उत्पादन बढ़ाएगी। इस दौरान बार्सिलोना में डेटा सेंटर स्थापित करने के लिए 3800 करोड़ रुपये का एमओयू भी साइन किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश के दीर्घकालिक विकास के लिए अंतरराष्ट्रीय निवेश आवश्यक है, जो न केवल आर्थिक विकास में मदद करेगा, बल्कि संस्कृति और विरासत को भी वैश्विक पहचान दिलाएगा।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें