Ajmer-Jaipur Highway Accident: बुधवार रात बीवर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें गाँव चौसला (पंचायत समिति नावा) के पांच युवक संवरिया सेठ के दर्शन के लिए जा रहे थे। उनकी वैगनआर कार नियंत्रण खो बैठी और मंगलीयावास थाना क्षेत्र के गाँव लामाना कट के पास पलट गई। हादसे में चार युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ। उसे तुरंत अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। मंगलीयावास पुलिस थाना के एएसआई हुकुम सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम से मिली।
घटनास्थल पर तीन की मौत, एक घायल
जब पुलिस और प्रशासनिक दल घटना स्थल पर पहुंचे तो पाया कि वैगनआर कार पलटी हुई थी, जिसमें दो युवक घायल थे जबकि तीन की मौत हो चुकी थी। तत्काल हाईवे एम्बुलेंस और 108 सेवा को सूचना दी गई और सभी घायलों को जेएलएन अस्पताल पहुंचाया गया। बाद में घायल एक युवक की भी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान सूरज पुत्र मोहनलाल जाट, बजरंग लाल पुत्र रामलाल गुलरी, प्रेमचंद पुत्र बोधूराम प्रजापत और कमलेश पुत्र भंवरलाल यादव के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक विमलेश अस्पताल में इलाजरत है।
गाँव में शोक की लहर
हादसे की खबर मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण और मृतकों के परिजन जेएलएन अस्पताल पहुंचे। पूरे गाँव में शोक की लहर दौड़ गई। पंचायत प्रतिनिधि अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि युवक संवरिया सेठ के दर्शन के लिए निकले थे, लेकिन यह दर्दनाक घटना घटी। उन्होंने प्रशासन से घायल युवक को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की। बताया जा रहा है कि हादसे में मारे गए चारों युवक विवाहित थे, जबकि घायल युवक अविवाहित है। खास बात यह भी है कि मृतक प्रेमचंद की पत्नी कुछ समय पहले ही गुजर चुकी थी, जो इस दुख को और बढ़ा देता है।
हादसे के कारणों की जांच जारी
अभी तक इस हादसे के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। प्रारंभिक जांच में पुलिस को शक है कि चालक ने नियंत्रण खो दिया होगा, क्योंकि अचानक किसी वाहन या व्यक्ति के सामने आ जाने की वजह से ऐसा हो सकता है। वाहन के किसी दूसरे वाहन से टकराने की संभावना भी पुलिस जांच में शामिल है। फिलहाल पुलिस मामले की पूरी गंभीरता से जांच कर रही है और सभी पहलुओं की पड़ताल जारी है ताकि हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
