India vs England: भारत ने बर्मिंघम टेस्ट जीतकर पांच मैचों की सीरीज़ 1-1 से बराबर कर ली है। यह जीत इंग्लैंड की ज़मीन पर भारतीय टीम के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। हालांकि अभी तीन मुकाबले और खेले जाने बाकी हैं लेकिन टीम का आत्मविश्वास ऊंचा है। तीसरा टेस्ट अब 10 जुलाई से लॉर्ड्स में शुरू होगा। इस मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल के सामने एक मुश्किल फैसला होगा जिसमें उन्हें अपने IPL वाले दोस्त को टीम से बाहर करना पड़ सकता है।
आकाश दीप ने बनाया मजबूत दावा
दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया था और उनकी जगह टीम में आए आकाश दीप ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने गेंदबाज़ी में वो धार दिखाई कि सबको लगा कि पहले मैच में उन्हें बाहर रखना गलती थी। अब बुमराह की तीसरे टेस्ट में वापसी तय मानी जा रही है। ऐसे में गेंदबाजी क्रम में किसी एक को बाहर जाना होगा। मोहम्मद सिराज और आकाश दीप दोनों ने लाजवाब प्रदर्शन किया है इसलिए सबसे ज़्यादा खतरा प्रसिध कृष्णा पर है जो लगातार दो टेस्ट में असफल रहे हैं।
प्रसिध कृष्णा ने लुटाए रन, विकेट भी नहीं दिला पाए राहत
लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में प्रसिध कृष्णा ने भले ही तीन विकेट लिए हों, लेकिन इसके लिए उन्होंने 128 रन लुटा दिए थे। दूसरी पारी में भी उन्होंने दो विकेट तो लिए, लेकिन फिर 92 रन दे दिए। दूसरे टेस्ट में उनका प्रदर्शन और खराब रहा। पहली पारी में 72 रन देकर एक भी विकेट नहीं मिला और दूसरी पारी में सिर्फ एक विकेट ही ले सके। जब सिराज और आकाश दीप धारदार गेंदबाज़ी कर रहे थे तब प्रसिध रन लुटाते नजर आए। लगातार दो टेस्ट में ऐसा प्रदर्शन कप्तान को सोचने पर मजबूर कर रहा है।
IPL की दोस्ती पर भारी पड़ रहा टेस्ट का प्रदर्शन
शुभमन गिल और प्रसिध कृष्णा की दोस्ती आईपीएल के दौरान गुजरात टाइटंस से शुरू हुई थी। दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे के साथ काफी वक्त बिताया है। प्रसिध ने इसी साल आईपीएल में सबसे ज़्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप भी जीती थी। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनकी वही चमक नहीं दिख रही। लॉर्ड्स टेस्ट में बुमराह की वापसी तय है और ऐसे में प्रसिध को बाहर बैठना पड़ सकता है। यह शुभमन के लिए आसान फैसला नहीं होगा लेकिन टीम के हित में यह कदम उठाना ही पड़ेगा। टेस्ट क्रिकेट में दोस्ती से ज़्यादा ज़रूरी है प्रदर्शन और जीत की राह।
