IND vs ENG: इंग्लैंड को झकझोरने के बाद सिराज का फन मोड ऑन! अर्जुन-सिराज की बातचीत ने जीता दिल

IND vs ENG: इंग्लैंड को झकझोरने के बाद सिराज का फन मोड ऑन! अर्जुन-सिराज की बातचीत ने जीता दिल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ के दूसरे मुकाबले के तीसरे दिन एजबेस्टन स्टेडियम में टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। इंग्लैंड की पहली पारी को 407 रन पर समेटने में सिराज ने अहम भूमिका निभाई और कुल 6 विकेट झटके। काफी समय से सिराज अपनी लय में नजर नहीं आ रहे थे लेकिन इस मैच में उन्होंने अपने पुराने फॉर्म में वापसी की और इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान कर डाला। मैच के बाद सिराज की एक वीडियो भी वायरल हो रही है जिसमें वह अपने साथी गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह और नवोदित तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप के साथ मस्ती करते दिखे।

सिराज बोले – आकाश दीप है टीम इंडिया का घोड़ा

बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें अर्शदीप और सिराज हल्के-फुल्के अंदाज़ में बातचीत करते दिखे। अर्शदीप ने सिराज की एक पुरानी बात दोहराई जिसमें सिराज कहते हैं, “प्लान थोड़ा चेंज है, मैं खुद पर और जस्सी भाई पर ही भरोसा करता हूं।” यह सुनते ही सिराज मुस्कुराने लगते हैं और बात को आकाश दीप की ओर मोड़ देते हैं। सिराज ने आकाश को ‘घोड़ा’ कहते हुए उनकी तारीफ की और कहा कि उनमें विकेट लेने की भूख साफ दिखाई देती है। उन्होंने ये भी कहा कि अगर मैच में आकाश और वह दोनों 5-5 विकेट लेते हैं तो वह ये बॉल आकाश को देंगे क्योंकि टेस्ट में पहली बार 5 विकेट लेना किसी भी गेंदबाज़ के लिए बड़ा मौका होता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

छठा विकेट नहीं लेना चाहता था सिराज

इस वीडियो में मोहम्मद सिराज ने एक दिलचस्प खुलासा किया कि उन्होंने जानबूझकर छठा विकेट नहीं लेने का फैसला किया था। सिराज ने बताया कि पांच विकेट लेने के बाद उन्होंने आकाश से पूछा कि क्या वो अगली पांच गेंदें बाहर फेंक दें ताकि अगली ओवर में आकाश अपने पांच विकेट पूरे कर सके। लेकिन आकाश ने उन्हें साफ मना कर दिया और कहा कि आप ही विकेट लीजिए। सिराज ने कहा कि आकाश के इस बर्ताव से उनका दिल खुश हो गया और उन्होंने फिर अपना छठा विकेट ले लिया। इस बातचीत में टीम की आपसी समझ और खेल भावना भी झलकती है।

आकाश ने सिराज को दिया अपने प्रदर्शन का श्रेय

वीडियो में आकाश दीप ने भी सिराज की तारीफ करते हुए कहा कि उनके शानदार प्रदर्शन का श्रेय सिराज को जाता है क्योंकि उन्होंने एक छोर से लगातार दबाव बनाए रखा जिससे आकाश को विकेट निकालने में मदद मिली। आकाश ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करना और उसमें सफलता पाना उनके लिए एक सपने जैसा है और सिराज का साथ मिलना इस सफर को और भी खास बना गया। सिराज और आकाश की यह जुगलबंदी दर्शकों के दिलों को छू गई और फैंस सोशल मीडिया पर इस वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Comment

और पढ़ें