Sagar Suicide News: मध्यप्रदेश के सागर में सनसनी! इंस्टा लाइव पर कहा ‘धोखा मिला’, फिर फंदे से झूल गया युवक

Sagar Suicide News: मध्यप्रदेश के सागर में सनसनी! इंस्टा लाइव पर कहा 'धोखा मिला', फिर फंदे से झूल गया युवक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Sagar Suicide News: मध्य प्रदेश के सागर जिले के शाहपुर कस्बे से एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है जहां एक युवक ने इंस्टाग्राम लाइव पर आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान राहुल अहिरवार के रूप में हुई है। आत्महत्या से पहले राहुल ने लाइव वीडियो में अपनी आपबीती सुनाई और बताया कि वह एक महिला से प्रेम करता था जिसने शादी का झांसा देकर उसे धोखा दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोगों को झकझोर कर रख दिया है।

परिवार ने यूट्यूबर पर लगाए गंभीर आरोप

राहुल के परिवार ने छतरपुर की रहने वाली यूट्यूबर जानवी साहू पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राहुल के भाई ने बताया कि जानवी अक्सर उनके घर आती थी और राहुल को घुमाने ले जाती थी। उन्होंने कहा कि 2 जून को राहुल का जन्मदिन था और उसी दिन जानवी उसे उज्जैन ले गई थी। परिवार का कहना है कि जानवी ने राहुल से शादी का वादा किया था और बाद में उसे ठुकरा दिया जिससे वह मानसिक रूप से टूट गया।

Sagar Suicide News: मध्यप्रदेश के सागर में सनसनी! इंस्टा लाइव पर कहा 'धोखा मिला', फिर फंदे से झूल गया युवक

पुलिस कर रही है पूरे मामले की जांच

घटना की सूचना मिलते ही शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी भरत सिंह ने बताया कि राहुल के भाई ने पुलिस चौकी में सूचना दी थी कि उसका भाई इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाने की कोशिश कर रहा है। पुलिस जब घर पहुंची तो राहुल फंदे से लटका मिला। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और पंचनामा की कार्रवाई की गई। पुलिस अब परिवार के बयान दर्ज कर रही है और महिला की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

वीडियो वायरल होने से इलाके में सनसनी

राहुल के इस कदम के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। इंस्टाग्राम पर वायरल हुए लाइव वीडियो ने लोगों को झकझोर दिया है। पुलिस ने फिलहाल आत्महत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और कहा है कि किसी नतीजे पर तभी पहुंचा जा सकता है जब सभी तथ्यों की पूरी तरह से जांच हो जाए। यदि यूट्यूबर जानवी साहू की भूमिका पाई जाती है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह मामला न सिर्फ एक युवक की जान जाने का है बल्कि सोशल मीडिया और रिश्तों में आ रहे बदलावों पर भी सवाल खड़े करता है।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Comment

और पढ़ें