Urfi Javed को जीत की बधाई नहीं, मिली धमकियां और अश्लील टिप्पणियां – जानिए पूरा मामला

Urfi Javed को जीत की बधाई नहीं, मिली धमकियां और अश्लील टिप्पणियां – जानिए पूरा मामला

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

अभिनेत्री और कंटेंट क्रिएटर Urfi Javed ने रियलिटी गेम शो ‘द ट्रेटर्स’ का खिताब जीत लिया है। 3 जुलाई को शो का फिनाले हुआ जिसमें उर्फी ने निकिता लूथर के साथ मिलकर हार्श गुर्जराल और पूरव झा को हरा दिया। इस जीत के बाद उर्फी जावेद को सोशल मीडिया पर काफी बधाइयां मिलीं लेकिन कुछ लोगों की नफरत हद से पार हो गई। हार का गुस्सा कुछ फैंस इस कदर दिखाने लगे कि उन्होंने उर्फी को गाली देना शुरू कर दिया। यहां तक कि कुछ ने रेप की धमकियां तक दे डालीं। उर्फी ने इन मैसेजेज के स्क्रीनशॉट खुद सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं और इन ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है।

उर्फी को कहा गया चीटर और वेश्या, फिर भी डटी रहीं

Urfi Javed ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा, “अगर किसी लड़की की कोई बात पसंद नहीं आई तो उसके इनबॉक्स में सीधे ‘R’ शब्द डाल दो। ये पहली बार नहीं है जब मुझे धमकी दी जा रही है लेकिन इस बार वजह मेरे कपड़े नहीं बल्कि मेरी जीत है। सोचिए आप कितने नीचे गिर चुके हैं कि अपने फेवरेट प्लेयर के न जीतने पर आप किसी लड़की को गालियां और धमकियां देने लगते हैं।” उन्होंने आगे लिखा, “कोई फर्क नहीं पड़ता मैं क्या करती हूं, लोगों को बस नफरत फैलानी है। अगर हार्श को नहीं निकाला तो अंधी हो गई प्यार में, अगर निकाल दिया तो बेवकूफ। अगर पूरव को जीतने देती तो मूर्ख और नहीं जीतने दिया तो धोखेबाज। लेकिन नफरत कभी मुझे रोक नहीं पाई और न ही अब रोकेगी।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

पूरव और अन्य सेलेब्स ने दिया साथ

जैसे ही उर्फी का यह पोस्ट वायरल हुआ, शो में उनके साथी पूरव झा ने इसे अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, “ये सब बिल्कुल गलत है। किसी को इस तरह कुछ कहना सही नहीं है यार। उर्फी को थोड़ा प्यार दिखाओ।” पूरव ने साफ कहा कि उर्फी को सपोर्ट मिलना चाहिए क्योंकि उन्होंने शो में मेहनत की है। टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने भी कमेंट किया, “बहुत दुख की बात है। तुम अच्छा कर रही हो, ऐसे ही आगे बढ़ती रहो।” वहीं अरिजीत तनेजा ने लिखा, “हेट तुम्हें नहीं रोक सकता! तुम बिलकुल सही हो।” सोशल मीडिया पर अब उर्फी को कई सेलेब्स और फैंस का सपोर्ट मिलने लगा है।

70 लाख जीते लेकिन नफरत फ्री में मिली

अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रसारित ‘द ट्रेटर्स’ शो की शुरुआत 20 कंटेस्टेंट्स के साथ हुई थी। लंबे संघर्ष के बाद फिनाले में उर्फी जावेद और निकिता लूथर की जोड़ी ने हार्श गुर्जराल और पूरव झा को हरा कर शो की ट्रॉफी और ₹70.05 लाख की इनामी राशि जीती। लेकिन यह जीत उर्फी के लिए सिर्फ खुशी नहीं बल्कि एक बड़ी चुनौती भी बन गई है। जीत के बाद उन्हें इतनी गालियां और धमकियां मिलीं कि उन्हें मजबूरी में सोशल मीडिया पर आवाज उठानी पड़ी। बावजूद इसके, उर्फी जावेद ने साबित कर दिया कि वह नफरत से नहीं डरती और आगे भी इसी हिम्मत से अपने सफर को जारी रखेंगी।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Comment

और पढ़ें