Oppo Reno 14 और 14 Pro भारत में जल्द देंगे दस्तक, मिड-सेगमेंट यूज़र्स के लिए खुशखबरी

Oppo Reno 14 और 14 Pro भारत में जल्द देंगे दस्तक, मिड-सेगमेंट यूज़र्स के लिए खुशखबरी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Oppo कंपनी अपनी नई Reno 14 सीरीज़ को भारत में जल्द लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस सीरीज़ के आने की पुष्टि कर दी है। हालांकि अभी तक लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन सोशल मीडिया पर Oppo इंडिया के पोस्ट से साफ हो गया है कि यह फोन बहुत जल्दी मार्केट में आने वाला है। यह सीरीज़ इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुई Reno 13 सीरीज़ का अपग्रेड वर्जन होगी जिसमें दो मॉडल होंगे – Reno 14 और Reno 14 Pro।

कैसा होगा प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

Reno 14 सीरीज़ को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था। वहां Reno 14 में MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर दिया गया है और Reno 14 Pro में थोड़ा ज्यादा पावरफुल Dimensity 8450 प्रोसेसर दिया गया है। ये दोनों चिपसेट मिड-बजट कैटेगरी के लिए नए और बेहतर परफॉर्मेंस देने वाले प्रोसेसर माने जाते हैं। कंपनी ने अपने टीज़र में फोन के कैमरा मॉड्यूल की झलक दिखाते हुए “Coming Soon” लिखा है जिससे यह साफ है कि अगले महीने की शुरुआत में ही ये फोन भारत में दस्तक दे सकते हैं।

कीमत कितनी हो सकती है

अगर चीन में लॉन्च की गई कीमत की बात करें तो Reno 14 का बेस वेरिएंट CNY 2799 यानी लगभग ₹33,200 में उपलब्ध है। वहीं Reno 14 Pro की शुरुआती कीमत CNY 3499 यानी ₹41,500 के आसपास है। दोनों ही फोन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आते हैं। भारत में इसकी कीमत कुछ ज्यादा हो सकती है या कंपनी इसे लॉन्च ऑफर के साथ पेश कर सकती है। याद दिला दें कि इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए Reno 13 और Reno 13 Pro की कीमत क्रमशः ₹37,999 और ₹49,999 थी।

क्या-क्या होंगे फीचर्स

Reno 14 सीरीज़ के दोनों फोन Android 15 आधारित ColorOS पर चलेंगे। फोटोग्राफी के लिए दोनों ही मॉडल में पीछे की तरफ 50MP का OIS सपोर्ट वाला मुख्य कैमरा होगा। Reno 14 में 6.59 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जबकि Pro मॉडल में 6.83 इंच की बड़ी स्क्रीन दी जाएगी। बैटरी की बात करें तो Reno 14 में 6000mAh की बैटरी होगी जबकि Pro मॉडल में 6200mAh की ताकतवर बैटरी मिलेगी। चार्जिंग के मामले में भी ये फोन शानदार हैं क्योंकि दोनों ही फोन 80W की फास्ट वायर्ड चार्जिंग के साथ आएंगे। इसके अलावा Pro मॉडल में 50W की वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें