भोपालमध्यप्रदेशहिंदी न्यूज

MP News: SDM की मौत मामले में नया मोड़, डॉक्टर का चौंकाने वाला खुलासा, पति ही निकला हत्यारा

Madhya Pradesh News: डिंडोरी में शहपुरा एसडीएम निशा नापित (Sdm nisha napit) शर्मा की संदिग्ध मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. रविवार को उनके परिजन छत्तीसगढ़ से डिंडोरी पहुंच गए. मृतक एसडीएम की बहन नीलमा नापित ने मीडिया को दिए बयान में एसडीएम के पति मनीष शर्मा पर गंभीर लगाए. उन्होंने कहा कि बहन की हत्या की है और हत्या के बाद के बाद सबूत छिपाए हैं.

सतना टाइम्स डॉट ई

एसडीएम की बहन का कहना है कि दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा भी होता रहता था. मामले में उन्होंने प्रशासन से जांच की मांग की है. वही एसपी ने कहा कि अभी पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहने की बात कही है. बता दें कि रविवार को शहपुरा एसडीएम निशा नापित शर्मा का निधन हो गया था. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान मौत हुई थी. घटना के वक्त उनके पति भी मौजूद थे. आज रात एसडीएम निशा नापित शर्मा का पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर ले जाया जाएगा.

 

 

पति से पूछताछ कर रही पुलिस
इधर, संदिग्ध हालात में हुई SDM की मौत को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में पुलिस ने शक की बुनियाद पर एसडीएम के पति मनीष शर्मा सहित बंगले के कर्मचारियों और ड्राइवर से पूछताछ कर रही है, जो घटना के दौरान एसडीएम बंगले पर मौजूद थे. हालांकि मौत की अधिकृत वजह पीएम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगी. पुलिस ने मृत एसडीएम निशा नापित और उनके पति मनीष शर्मा के मोबाइल जब्त किये हैं. बंगले में फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है.

 

डॉक्टर का चौंकाने वाला खुलासा
दूसरी ओर डॉक्टर रत्नेश द्विवेदी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. डॉक्टर रत्नेश द्विवेदी का कहना है कि अस्पताल पहुंचने से चार-पांच घंटे पहले ही एसडीएम निशा नापित की मौत हो चुकी थी. उनके पति मनीष शर्मा एसडीएम निशा नापित को मृत अवस्था मे अस्पताल लेकर आये थे. अब सवाल यह खड़े हो रहे हैं कि आखिर उनकी मौत की वजह क्या है सवाल यह भी है कि नापित ने खुदकुशी की या उनकी हत्या की गई यह पुलिस जांच का विषय है.

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button