UP news : लखनऊ एयरपोर्ट पर हड़कंप! हज यात्रियों से भरे विमान से उठी चिंगारी और धुआं

UP news: लखनऊ एयरपोर्ट पर हड़कंप! हज यात्रियों से भरे विमान से उठी चिंगारी और धुआं

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

UP news : रविवार सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब सऊदी अरब से लौटा एक विमान टेक्सी-वे पर चलते वक्त अचानक चिंगारी और धुआं छोड़ने लगा। यह विमान SV 3112 जेद्दा से 250 हज यात्रियों को लेकर लखनऊ पहुंचा था। जैसे ही यह रनवे से टेक्सी-वे की ओर बढ़ा, विमान के बाएं पहिए से अचानक चिंगारी और धुआं निकलने लगा।

पायलट की सतर्कता से टली बड़ी दुर्घटना

घटना होते ही पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचित किया और बिना घबराए स्थिति को संभाला। एयरपोर्ट की फायर ब्रिगेड टीम तुरंत मौके पर पहुंची और फोम व पानी से आग लगने की आशंका को समय रहते काबू में किया। करीब 20 मिनट में हालात सामान्य हो गए।

UP news: लखनऊ एयरपोर्ट पर हड़कंप! हज यात्रियों से भरे विमान से उठी चिंगारी और धुआं

हज से लौटे यात्रियों में मची अफरा-तफरी

हालांकि विमान सुरक्षित लैंड कर चुका था, लेकिन चिंगारी और धुआं निकलते देख यात्रियों में डर और घबराहट फैल गई। कई लोगों की आंखों में डर साफ नजर आ रहा था। लेकिन राहत की बात ये रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी को भी चोट नहीं आई।

उड़ान और लैंडिंग सामान्य, पर लैंडिंग के बाद हुआ हादसा

यह विमान शनिवार रात 11:30 बजे जेद्दा से रवाना हुआ था और रविवार सुबह 6:30 बजे लखनऊ पहुंचा। उड़ान और लैंडिंग बिल्कुल सामान्य रही। लेकिन जब विमान रनवे से हटकर टैक्सी-वे पर पहुंचा, तभी यह तकनीकी गड़बड़ी सामने आई।

 यात्रियों की सुरक्षित वापसी, जांच शुरू

फिलहाल विमान को जांच के लिए खड़ा कर दिया गया है और DGCA की टीम इसकी तकनीकी जांच करेगी। एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है और सभी यात्रियों को सुरक्षित टर्मिनल तक पहुंचा दिया गया है। लेकिन सवाल अब यह है कि इतनी बड़ी चूक आखिर हुई कैसे?

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Comment

और पढ़ें