Air India Plane Crash: मुकेश और नीता अंबानी का दर्द छलका – ‘इस अकल्पनीय क्षति से व्यथित हैं हम’

Air India Plane Crash: मुकेश और नीता अंबानी का दर्द छलका – 'इस अकल्पनीय क्षति से व्यथित हैं हम'

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Air India Plane Crash: गुरुवार को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ भीषण विमान हादसा पूरे देश ही नहीं बल्कि दुनिया को भी झकझोर गया। एयर इंडिया का एक विमान अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में अब तक 297 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। विमान में कुल 242 लोग सवार थे जिनमें 181 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे। इस हादसे की भयावहता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि विमान एक रिहायशी इलाके में गिरा जिससे आसपास के 56 लोग भी इसकी चपेट में आ गए।

मुकेश अंबानी ने जताया दुख, हर संभव मदद का वादा

इस हादसे को लेकर रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने गहरा दुख जताया है। शुक्रवार सुबह रिलायंस की आधिकारिक ट्विटर आईडी से मुकेश अंबानी का बयान जारी किया गया जिसमें उन्होंने कहा, “मैं और नीता, रिलायंस परिवार के साथ मिलकर इस भयानक विमान हादसे में जान और माल की क्षति से बेहद दुखी और व्यथित हैं। हम इस दर्दनाक हादसे से प्रभावित सभी लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। इस दुख की घड़ी में रिलायंस राहत कार्यों के लिए हर संभव मदद देने को तैयार है। हम प्रार्थना करते हैं कि पीड़ित परिवारों को इस अपार दुख को सहने की शक्ति मिले।”

एक ब्रिटिश नागरिक चमत्कारिक रूप से बचा, 56 और लोगों की भी मौत

इस विमान में सवार 242 लोगों में से 241 की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि एक ब्रिटिश नागरिक चमत्कारिक रूप से जीवित बच गया। यह किसी करिश्मे से कम नहीं है। विमान ने जैसे ही अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी वैसे ही वह पास के एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान पास ही मौजूद डॉक्टर्स हॉस्टल से टकरा गया जिसमें 56 और लोग भी मारे गए। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है और घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

टाटा समूह देगा मृतकों के परिवारों को 1 करोड़ की सहायता राशि

एयर इंडिया की मूल कंपनी टाटा समूह ने इस हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी कहा है कि घायल लोगों के इलाज का पूरा खर्च भी वह खुद उठाएगी। यह देश का अब तक का सबसे भीषण विमान हादसा बताया जा रहा है। सरकार और एयरलाइंस की ओर से राहत कार्यों को तेज़ी से अंजाम दिया जा रहा है और हादसे की पूरी जांच के आदेश दिए जा चुके हैं। देशभर में इस हादसे को लेकर शोक की लहर है और हर कोई पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है।

Leave a Comment

और पढ़ें