Cargo Ship Fire: केरल के समंदर में मचा हड़कंप, बेपोर तट के पास कार्गो शिप में भीषण आग और धमाके

Cargo Ship Fire: केरल के समंदर में मचा हड़कंप, बेपोर तट के पास कार्गो शिप में भीषण आग और धमाके

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Cargo Ship Fire: केरल के कोझिकोड जिले के बेपोर तट के पास एक सिंगापुर झंडा लगाए कार्गो जहाज में भीषण आग लग गई। यह जहाज लगभग 270 मीटर लंबा है और मुंबई की ओर आ रहा था। आग लगने के साथ ही जहाज में कई बार धमाके भी हुए जिससे हड़कंप मच गया। जहाज में लदे कई कंटेनर समुद्र में गिर गए हैं। घटना के बाद कोस्ट गार्ड और नौसेना की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं। सोशल मीडिया पर इस हादसे के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।

डेक के नीचे हुआ जोरदार विस्फोट

कोस्ट गार्ड के अनुसार यह धमाका जहाज के डेक के नीचे हुआ है। जहाज में कुल 22 क्रू सदस्य सवार थे जिनमें से 4 लोग लापता हैं और 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह एक कंटेनरयुक्त मालवाहक जहाज है जिसमें विभिन्न प्रकार के माल भरे कंटेनर रखे गए थे। हादसे के बाद ड्यूटी पर तैनात कोस्ट गार्ड डीओ (CGDO) को मौके पर जांच के लिए रवाना कर दिया गया है। साथ ही न्यू मंगलुरु से आईसीजीएस राजदूत, कोच्चि से आईसीजीएस अर्णवेश और अगत्ती से आईसीजीएस सचेत को भी राहत कार्य के लिए रवाना किया गया है।

18 क्रू सदस्यों को सुरक्षित निकाला गया

इस हादसे के दौरान जहाज पर मौजूद 18 क्रू सदस्यों ने जलते जहाज को छोड़ दिया और समुद्र में उतर आए। उन्हें इंडियन नेवी और कोस्ट गार्ड की टीमों ने समय पर बचा लिया। इन लोगों को फिलहाल चिकित्सा निगरानी में रखा गया है। वहीं अब भी 4 लोग लापता हैं जिनकी तलाश के लिए समुद्र में सर्च ऑपरेशन जारी है। इस राहत कार्य में हेलिकॉप्टर और जहाजों की मदद ली जा रही है ताकि लापता लोगों को जल्द से जल्द ढूंढा जा सके।

आग लगने के कारणों की जांच जारी

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि जहाज में आग लगने और धमाके होने की असली वजह क्या थी। प्रारंभिक जांच में संदेह जताया जा रहा है कि कंटेनरों में रखे किसी केमिकल या ज्वलनशील पदार्थ के कारण यह धमाका हुआ होगा। जहाज के जिस हिस्से में आग लगी है वह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। कोस्ट गार्ड की टीम जहाज के पास पहुंच कर स्थिति का जायजा ले रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए समुद्री यातायात को भी प्रभावित किया गया है और सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें