Rekha Sharma: जहां बात होनी थी शहादत की वहां गूंजा फिल्मी नगमा! सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Rekha Sharma: जहां बात होनी थी शहादत की वहां गूंजा फिल्मी नगमा! सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Rekha Sharma: कांग्रेस ने उस सर्वदलीय दल के एक सदस्य पर निशाना साधा है जो भारत के आतंकवाद विरोधी रुख को विश्व स्तर पर प्रस्तुत करने और पाकिस्तान की नापाक साजिशों को उजागर करने के लिए विदेशों का दौरा कर रहा था। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें इस दल की सदस्य रेखा शर्मा एक फिल्मी गाना ‘जाने तू या जाने ना’ गा रही थीं। वीडियो में उनके बगल में AIMIM के हुसैन असदुद्दीन ओवैसी भी बैठे दिखे। सुप्रिया ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि यह दल आतंकवादी हमलों और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में दुनिया को बताएगा, लेकिन वहां कुछ अलग ही माहौल नजर आ रहा है।

सर्वदलीय दल ने चार देशों का किया दौरा

यह सर्वदलीय दल बहरीन, कुवैत, सऊदी अरब और अल्जीरिया के देशों का दौरा कर भारत की विदेश नीति और आतंकवाद विरोधी संदेश विश्व के सामने रखा। इस दल का नेतृत्व भाजपा सांसद बैजयंत जय पांडा ने किया था। इसके अलावा AIMIM के ओवैसी, भाजपा के निशिकांत दुबे, पूर्व राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य रेखा शर्मा, भाजपा सांसद फांगनोन कोन्यक, सतनाम सिंह संधू और पूर्व विदेश सचिव हर्ष श्रींगला भी इस दल का हिस्सा थे। अल्जीरिया से इस दौरे का समापन हुआ जहां इस दल ने आतंकवाद को वैश्विक खतरा बताया और इसे खत्म करने के लिए मानवता की अहमियत को रेखांकित किया।

पहलागाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर भारत की कूटनीतिक रणनीति

इस दौरे का उद्देश्य पुलवामा जैसे आतंकवादी हमलों के खिलाफ भारत का मजबूत रुख दुनिया के सामने रखना था। खासकर पहलागाम आतंकी हमले में 26 लोगों की शहादत और भारत की जवाबी कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर को वैश्विक मंच पर उजागर करना था। दल के प्रमुख बैजयंत जय पांडा ने कहा कि भारत और अल्जीरिया आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ता से खड़े हैं। अल्जीरियाई विदेश मंत्री की सचिव सेल्मा बख्ता मंसूरी के साथ हुई बैठक में भारत का आतंकवाद विरोधी रुख प्रभावशाली तरीके से बताया गया। दोनों देशों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता और समर्थन की बात कही।

कांग्रेस ने उठाए सवाल, सोशल मीडिया पर बनी सियासी बहस

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने वीडियो के माध्यम से सवाल उठाए कि क्या आतंकवाद के गंभीर मुद्दे पर बात करने गए इस दल का माहौल ऐसा होना चाहिए जहां सदस्य फिल्मी गाने गा रहे हों। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद थी कि इस दौरे का मकसद भारत के शहीदों की बलिदानी को सम्मानित करना और पाकिस्तान के आतंकवादी कृत्यों को बेनकाब करना है, लेकिन ऐसा लग रहा है जैसे कोई और ही माहौल चल रहा है। इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर राजनीति गरमाई और विपक्ष ने केंद्र सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाए।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Comment

और पढ़ें