Brij Bhushan Singh On Rahul Gandhi: क्या राहुल गांधी के आरोपों पर सरकार खोलेगी चुप्पी या दबा देगी सच्चाई का राज

Brij Bhushan Singh On Rahul Gandhi: क्या राहुल गांधी के आरोपों पर सरकार खोलेगी चुप्पी या दबा देगी सच्चाई का राज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Brij Bhushan Singh On Rahul Gandhi: देश में ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर सियासत जोरों पर है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर पर आरोप लगाया कि उन्होंने पाकिस्तान पर कार्रवाई करने से पहले दुश्मन देश को बता दिया था कि भारत हमला करने जा रहा है। इस पर बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने राहुल गांधी पर पलटवार किया और कहा कि अगर विदेश नीति फेल होती है तो क्या यह राहुल गांधी के लिए गर्व की बात है।

राहुल गांधी की बौद्धिक क्षमता पर सवाल

यूपी के गोंडा में पत्रकारों से बात करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मुझे बार-बार कहना पड़ता है कि मुझे राहुल गांधी की बौद्धिक क्षमता पर दया आती है। उन्होंने कहा कि अगर विदेश नीति फेल हो जाए तो क्या राहुल गांधी को गर्व महसूस होता है। अगर पाकिस्तान हमारे सारे विमान उड़ा दे तो क्या राहुल गांधी को खुशी मिलती है। उन्होंने सवाल किया कि क्या राहुल गांधी को लगता है कि उनके सवालों से देश में खुशी की लहर दौड़ जाएगी और लोग उनका अनुसरण करने लगेंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को यह समझ नहीं है कि कब और कहां कौन सा सवाल उठाना चाहिए।

राहुल गांधी ने क्यों उठाए सवाल

हाल ही में राहुल गांधी ने कहा था कि भारत की विदेश नीति पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने X (पहले ट्विटर) पर लिखा था कि क्या जयशंकर बताएंगे कि भारत को पाकिस्तान से क्यों जोड़ा गया। पाकिस्तान की निंदा में हमारे साथ कोई देश क्यों नहीं आया। किसने ट्रंप से भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने को कहा। राहुल गांधी ने दावा किया कि भारत की विदेश नीति पूरी तरह से नाकाम हो चुकी है। इसके पहले भी उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया था कि आपने पाकिस्तान के आतंकवाद पर दिए बयान पर भरोसा क्यों किया और भारत के हितों की बलि क्यों दी।

कांग्रेस-BJP में तीखी सियासी जंग

राहुल गांधी ने मई में भी जयशंकर की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा था कि कितने भारतीय विमान हमने खो दिए क्योंकि पाकिस्तान को पहले से जानकारी थी। राहुल गांधी ने कहा कि यह कोई गलती नहीं बल्कि अपराध था और देश को सच्चाई जानने का अधिकार है। इस मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी जंग तेज हो गई है। जहां राहुल गांधी मोदी सरकार पर विदेश नीति में विफलता के आरोप लगा रहे हैं वहीं बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह जैसे बड़े नेता राहुल गांधी की आलोचना कर रहे हैं और उन्हें देश के खिलाफ बोलने का दोषी ठहरा रहे हैं। आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस राजनीतिक घमासान का असर संसद से लेकर सड़क तक कहां तक पहुंचता है।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Comment

और पढ़ें