Rajnath Singh: सीमा पर तनाव और दिलों में जोश, राजनाथ सिंह की पोस्ट ने जगाई महाराणा की याद!

Rajnath Singh: सीमा पर तनाव और दिलों में जोश, राजनाथ सिंह की पोस्ट ने जगाई महाराणा की याद!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Rajnath Singh: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के माहौल में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीर महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक भावुक पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा कि महाराणा प्रताप एक ऐसे महापुरुष थे जिन्होंने मातृभूमि की ‘आन बान और शान’ की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। वह भारतीय इतिहास के ऐसे वीर शिरोमणि हैं जिनकी बहादुरी और बलिदान की मिसाल हर युग में दी जाती रहेगी। उन्होंने न केवल अपने शौर्य से दुश्मनों का सामना किया बल्कि समाज को एकजुट रखने का कार्य भी किया।

भामाशाह की दरियादिली को किया याद

रक्षा मंत्री ने अपने पोस्ट में उदार दानवीर भामाशाह को भी श्रद्धापूर्वक याद किया। उन्होंने लिखा कि जब महाराणा प्रताप संकट के समय में थे तब भामाशाह ने बिना किसी स्वार्थ के अपनी सारी जमा पूंजी राष्ट्रहित में समर्पित कर दी। यह ऐसा त्याग था जो इतिहास में अमर हो गया। राजनाथ सिंह ने कहा कि जब भी अपार त्याग और उदारता की बात होगी तब भामाशाह का उदाहरण जरूर सामने आएगा। उन्होंने यह भी बताया कि वह पटना में बिहार प्रदेश BJP द्वारा आयोजित ‘राणा-भामा सम्मेलन’ को संबोधित करने वाले थे लेकिन अनिवार्य कारणों से वह वहां नहीं जा सके। उन्होंने दोबारा महाराणा प्रताप और भामाशाह को नमन किया।

सेना प्रमुखों के साथ रक्षा मंत्री की अहम बैठक

वर्तमान समय में देश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राजनाथ सिंह एक महत्वपूर्ण बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ-साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) अनिल चौहान भी शामिल हैं। यह बैठक भारत की सुरक्षा रणनीति को लेकर बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। जानकारी के अनुसार यह चर्चा ऐसे समय में हो रही है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर है और सीमाओं पर सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। बैठक का उद्देश्य देश की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा करना और भविष्य की रणनीति को तय करना बताया जा रहा है।

भारत-पाक संघर्ष और सरकार की तैयारी

8 मार्च को पाकिस्तान ने भारत की सीमा से लगे राज्यों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया था। जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान जैसे सीमावर्ती राज्यों को निशाना बनाया गया था। लेकिन भारत की एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के सभी हमलों को हवा में ही नाकाम कर दिया। इसके बाद भारत ने भी जवाबी हमला करते हुए कई मिसाइल हमले किए और एयरफोर्स की सहायता से पाकिस्तान के महत्वपूर्ण ठिकानों पर निशाना साधा। हालांकि, इन हमलों की विस्तृत जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। सरकार की ओर से इस पर आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है जिसमें इन घटनाओं की जानकारी सार्वजनिक की जा सकती है।

Leave a Comment

और पढ़ें