सतना,मध्यप्रदेश।। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता शुक्रवार को सतना जिले और राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र अंतर्राज्यीय नाकों का निरीक्षण करने मझगवां के पहाड़ी और जंगली क्षेत्र में पहुंचे। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के सीमा क्षेत्रों में अंतर्राज्यीय नाकेबंदी के लिये स्थापित नाके और चेक पोस्ट का रात्रिकालीन भ्रमण निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होने सतना जिले के अंतर्गत नयागांव थाने के पीलीकोठी, हनुमानधारा, हरदुआ, छीरपुरवा और बरौंधा थाना के भियामउ, भीठा (कंदर), पाथरकछार, रामपुर बरौंधा, महुआ डांडी, बलभद्रपुर, कठवरिया और मझगवां थाना अंतर्गत मिचकुरिन घाटी में स्थापित अंतर्राज्यीय नाके चेक पोस्ट का निरीक्षण किया।
कलेक्टर और एसपी ने अंतर्राज्यीय नाके और चेकपोस्ट का रात्रिकालीन भ्रमण किया और वहां पदस्थ सुरक्षाबलों के साथ रात्रि भोजन भी किया। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने चेक पोस्ट पर तैनात सुरक्षाबलों से चर्चा कर हौसला अफजाई भी की।