वाउ विंग्स फॉर ड्रीम्स द्वारा क्वीन ऑफ मारवाड़- 2023 का सफल आयोजन

अहमदाबाद।। ग्रहणी महिलाओं को मंच मुहैया कराने के लिए वाउ विंग्स फॉर ड्रीम्स द्वारा क्वीन ऑफ मारवाड़ २०२३ सौंदर्य प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। जिसमें गुजरात के विभिन्न शहरों की प्रतिभाओं ने भाग लिया। शो का ग्रैंड फिनाले २५ जून को अहमदाबाद के गज्जर हॉल मैं आयोजित किया गया और तीन अलग- अलग पोशाक मैं महिलाओं ने बड़ चडकर भाग लिया। जिसमे महिलाओं ने सारी, राजपूत पोशाक, एवं वेस्टर्न सामिल थै।

Image credit by social media

 

सभी विजेताओं को क्राउन, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

प्रीति बोकड़िया जैन से बातचीत में उन्होंने बताया कि कुल ४३ प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमे क्वीन ऑफ मारवाड़ २०२३ का खिताब मिसेज सीमा सोनी रही, प्रथम उपविजेता संगीता सोनी तथा दितीय उपविजेता अल्पा राजनेश अहीर रही।
सभी प्रतिभागियों को टाइटल से समानित किया गया, मुख्य अतिथि के रूप में मिस्टर अर्पित देसाई(मलाबार ज्वैलर्स) माजूद रहै। जजेस मैं खुशी राजपूत , वीर, नीरजा कलावटिया मौजूद रहे ।

इसे भी पढ़े – MP News : विधायक ने दी कक्षा 12वीं की परीक्षा,कहा पढ़ाई की कोई उम्र नही होती..

इस पूरे कार्यक्रम में रेनू चौहान (अध्यक्ष,अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन,उड़ान ब्रांच), द लोकल कलाकार, सुरकेवालयम म्यूजिक क्लासेज, एस के इन्वेस्टमेंट्स , द हिंद टुडे, आदि का शो सफल बनाने में अहम योगदान रहा।इस पूरे कार्यक्रम में रेनू चौहान (अध्यक्ष,अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन,उड़ान ब्रांच), प्रेम गड़ा (प्रेषा क्रिएशन), गोविंदा (द लोकल कलाकार), जॉय सर (सुरकेवालयम म्यूजिक क्लासेज), एस के इन्वेस्टमेंट्स ,अर्पित गुप्ता(द हिंद टुडे), आदि का शो सफल बनाने में अहम योगदान रहा।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here