भोपालमध्यप्रदेशहिंदी न्यूज

MP News : विधायक ने दी कक्षा 12वीं की परीक्षा,कहा पढ़ाई की कोई उम्र नही होती..

MP NEWS : दमोह जिले के पथरिया विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी की विधायक रामबाई सिंह परिहार इन दिनों विद्यार्थी के रूप में नजर आ रही हैं। दरअसल रामबाई सिंह परिहार इन दिनों कक्षा 12वीं की परीक्षा दे रही हैं। विधायक इन दिनों ओपन बोर्ड से परीक्षा दे रही हैं। कला संकाय से वह परीक्षा में बैठ रही हैं और परीक्षा के लिए वे दमोह जिला मुख्यालय पर स्थित शासकीय जेपीवी स्कूल पहुंची।

Images credit by satna times

यह है मामला

गौरतलब है कि इसके पहले वे कक्षा दसवीं की परीक्षा ओपन बोर्ड से देकर पास कर चुकी है। निजी अंगरक्षक के साथ परीक्षा देने के लिए पहुंची रामबाई के द्वारा यहां पर मौजूद गुरुजनों को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर स्थान मिष्ठान खिलाया। वहीं उसके बाद उन्होंने परीक्षा हाल में बैठकर परीक्षा दी। रामबाई ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि उनके बच्चों के द्वारा उन्हें पढ़ने की प्रेरणा दी गई। जिसके कारण उन्होंने पहले कक्षा दसवीं की परीक्षा पास की और अब वे कक्षा 12वीं की परीक्षा दे रही हैं। उनके गांव से स्कूल दूर होने के कारण वे केवल आठवीं तक पढ़ाई कर पाई थी। पढ़ाई करने की कोई उम्र नहीं होती, यही कारण है कि उन्होंने बच्चों के द्वारा प्रेरित किए जाने के बाद पहले कक्षा दसवीं की परीक्षा ओपन बोर्ड से देकर पास की है। तो वहीं अब वे कक्षा 12वीं की परीक्षा दे रही है।

इसे भी पढ़े – Mukhayamantri Seekho Kamao Yojana 2023 :मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का शुभारंभ, जानिए युवाओं को कैसे मिलेगा लाभ

हालांकि इस परीक्षा में उनका एक पेपर छूट गया है। वही नियमानुसार आगामी दिनों में वह पेपर देकर इस परीक्षा को पास कर लेंगी। उन्होंने शिक्षा को लेकर कहा कि शिक्षा बहुत आवश्यक है। इसलिए वह पढ़ाई करना चाहती हैं। हालांकि विधायकी के दौरान उन्हें कोई तकलीफ नहीं आई। लेकिन शिक्षा प्राप्त करना अच्छा है इसलिए भी वे परीक्षा दे रही हैं। वहीं परीक्षा केंद्र प्रभारी का कहना है कि जिस तरह से परीक्षा संचालित की जाती है उसी तरह से विधायक के द्वारा फॉर्म भरा गया और अब परीक्षा दे रही है।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button