सतना में भीषण सड़क हादसा, पिकअप वाहन और कार में हुई जबरदस्त टक्कर, 11 घायल,कार के उड़े परखच्चे
सतना।। सतना में पिकअप वाहन और कार में हुई जबरदस्त टक्कर, कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त, पिकअप वाहन भी पलटा, वही हादसे में 11 लोग गम्भीर रूप से घायल, वही घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोठी ले जाया गया है जहाँ इनका उपचार जारी है। चित्रकूट से सतना की तरफ जा रही थी तभी मोड़ में तेज रफ्तार पिकअप और कार की हो गई टक्कर है।
सड़क हादसे में ग्यारह लोग घायल है।, कार सवार सतना जिले की सीमा से लगे उत्तरप्रदेश के इटमा के निवासी है जो कोठी थाना अंर्तगत रनेही गांव से भंडारे में शामिल होकर वापस घर जा रहे थे तथा पिकउप वाहन पन्ना जिले के महेवा का है जो प्रयागराज से अस्थि विसर्जन कर वापस आ रहे थे।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक