देशराष्ट्रीयहिंदी न्यूज
50 से ज्यादा जगहों पर NIA की रेड, टेरर फंडिंग और खालिस्तानी आतंकियों से जुड़ा है मामला
नई दिल्ली।।. गैंगस्टर और आतंकी गठजोड़ को लेकर देशभर में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की छापेमारी चल रही है. बताया जा रहा है कि एनआईए की यह रेड 50 से ज्यादा जगहों पर जारी है. जिन 4 राज्यों में यह छापेमारी चल रही है, उनमें दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब शामिल हैं. गैंगस्टर और आतंकवादियों के गठजोड़ को लेकर एनआईए ने कुल 5 मामले दर्ज किए हैं और उसी के तहत यह कार्रवाई चल रही है.
पंजाब की बात करें, तो यहां के 12 जिलों में एनआईए की छापेमारी चल रही है. बठिंडा और मोगा जिले में 4 से 5 जगह पर जांच एजेंसी ने रेड डाली है. वहीं, सरहदी इलाक़ा फ़िरोज़पुर के कई इलाको में भी एनआईए की कार्रवाई जारी है
सतना टाइम्स ऐप डाउनलोड करने के लिए अभी क्लिक करे