Madhyapradesh के Satna जिले के जातिन देंगे ड्रीम अचीवर अवार्ड में अपने गायकी की शानदार प्रस्तुति
SATNA NEWS, सतना।। आपको बता दें जातिन मध्य प्रदेश के शहर सतना से तरलूक रखते हैँ। और उन्होंने ना जाने कितने लोगों को अपनी आवाज़ से दीवाना बना रखा है। और उनके गाने व लाइव शोज़ के लोग काफी दीवाने हैँ। ऐसे हि आगामी 15 अप्रैल 2023. को महानगरी मुंबई में स्नेहा इवेंट्स एन्ड मैनेजमेंट्स द्वारा होने जा रहे, महाराष्ट्रा ड्रीम अचीवर अवार्ड शो में वो बतौर गायक जा रहे है, जिसमे बॉलीवुड के काफी जानी मानी हस्तिओं को भी शामिल किया गया है।MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)
महाराष्ट्र ड्रीम अचीवर अवार्ड क्या है ?
महाराष्ट्र ड्रीम अचीवर अवार्ड उन विशिष्ट महानुभावों को सम्मानित किया जा रहा है जिन्होंने अपने बेहतरीन और उत्कृष्ट प्रदर्शन से उद्योग,व्यवसाय,शिक्षा,समाज सेवा,कला मीडिया संगीत साहित्य और खेल के क्षेत्र में अपना सम्मानजनक स्थान बनाया है।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)