Govt Jobs 2023: 12वीं पास और इंजीनियरों के लिए शानदार मौका, इस विभाग में कई पदों पर हो रही हैं भर्तियां,यहां से करे आवेदन
![](https://satnatimes.in/wp-content/uploads/2023/03/IMG-20230314-WA0046-780x387.jpg)
Govt Jobs 2023, DAE Recruitment: सरकारी नौकरी के लिए शानदार मौका आया है. भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के तहत कई पदों पर भर्ती हो रही हैं. जिसके तहत 12वीं पास करने से लेकर इंजीनियरिंग करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और सरकारी नौकरी का सपना पूरा कर सकते हैं. तो आज ही भर्ती की सभी जानकारी यहां देख लें और निर्धारित प्रारूप में आवेदन जमा करें.MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)
![](https://satnatimes.in/wp-content/uploads/2023/03/IMG-20230314-WA0046-300x146.jpg)
विभाग ने चीफ फॉयर ऑफिसर, टेक्निकल ऑफिसर, डिप्टी चीफ फॉयर ऑफिसर, स्टेशन ऑफिसर, सब ऑफिसर एवं ड्राइवर पदों पर भर्ती निकाली है. भर्ती के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट nfc.gov.in पर जाकर करना है. आवेदन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल निर्धारित की गई है.
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)
आयु सीमा
- चीफ फॉयर ऑफिसर – 40
- टेक्निकल ऑफिसर – 35
- डिप्टी चीफ फॉयर ऑफिसर – 40
- स्टेशन ऑफिसर – 40
- सब ऑफिसर – 40
- ड्राइवर – 27
सैलरी प्रतिमाह
- चीफ फॉयर ऑफिसर – 67,755 /-
- टेक्निकल ऑफिसर – 56,100 /-
- डिप्टी चीफ फॉयर ऑफिसर – 56,100 /-
- स्टेशन ऑफिसर – 47600 /-
- सब ऑफिसर – 35,400 /-
- ड्राइवर – 21,700 /-
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)