गैजेट्सटेक न्यूजटेक्नोलॉजीहिंदी न्यूज

Mahindra XUV300 Flex Fuel Bharat Mobility Expo 2024 के पेशकश में लांच होने वाली यह गाड़ी होगी आपके बजट में बिना पेट्रोल के चलाएं.!

Mahindra XUV300 Flex Fuel Bharat Mobility Expo 2024 :

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा लिमिटेड भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट किस है इन्होंने एक ऐसी क्वालिटी वाली गाड़ी को लांच कर दिया है जो 2024 के मॉडल में आज तक कभी नहीं देखा गया है इसमें आपको नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके गाड़ी को बनाया गया जिसमें फ्लेक्स फ्यूल वर्तमान मॉडल का इस्तेमाल किया गया है इसमें आपको डीजल और पेट्रोल की तुलना में काफी फायदेमंद वाली माइलेज मिलने वाली है और यह पर्यावरण को कभी काफी सुंदर रखेगा।

सतना टाइम्स डॉट इन

Mahindra XUV300 Flex-Fuel Engine

Mahindra XUV300 Flex Fuel के इंजन के बारे में बात करें तो यह काफी बढ़िया क्वालिटी की इंजन के साथ आती है कंपनी इसमें 1.2 लीटर इन लाइन तीन सिलेंडर टर्बो चार्ट पेट्रोल इंजन का प्रयोग करती है जो मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ आती है और अधिकतम पावर जेनरेट करती है यानी कि इसमें 2009 मीटर तक की टायर के जनरेट करने की क्षमता होती है बढ़िया विकल्प वाली इंजन के साथ इसलिए लॉन्च किया जाता है कि इसमें bs6 फेस टू की संचालित इंजन मिलती है। इस इंजन में आपको 85% तक एथेनॉल मिश्रित ईंधन का प्रयोग करने को मिलेगा।

Mahindra XUV300 Flex Fuel के सेफ्टी फीचर्स की जानकारी

Mahindra XUV300 Flex Fuel के सेफ्टी फीचर्स के बारे में बात करो तो यह मॉडर्न डिजाइन द्वारा बनाया गया गाड़ी बेहतरीन सुविधाओं और तकनीकी सुविधाओं से गिरा होगा इसमें आपको वर्तमान गाड़ियों की तुलना में काफी अधिक सुविधा मिलने वाली है यह लग्जरियस फील करने वाली गाड़ी होगी।

Mahindra XUV300 Flex Fuel की लॉन्चिंग डेट और कीमत की जानकारी के बारे में

Mahindra XUV300 Flex Fuel की लॉन्चिंग डेट के बारे में बात करो तो मार्केट में उपलब्ध यह गाड़ी महिंद्रा की मॉडल काफी बेहतरीन मॉडल है जिसका चर्चा इंटरनेट की दुनिया पर किया जा रहा है 2025 के पेशकश तक इस मार्केट में पेश कर दिया जाएगा अभी से खरीद सकते हैं।

वहीं पर इस गाड़ी की कीमत की बात करें तो मार्केट में उपलब्ध है या गाड़ी काफी सस्ते कीमत पर होगी मात्र ₹9 लाख रुपए की कीमत पर आप इसको खरीद सकते हैं जो दिन भर में मात्र ₹100 खर्च करेगी और आप₹100 के खर्चे में अपने दिन भर के सफर को पूरा कर सकते हैं एक अच्छे क्वालिटी के फोर व्हीलर गाड़ी से।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button