मध्यप्रदेशविंध्यसिंगरौलीहिंदी न्यूज

Singrauli : 27 घण्टे बाद तैरता हुआ मिला महिला का शव, एनटीपीसी के नहर में महिला ने लगाई थी छलांग



सिंगरौली(Singrauli)।। विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र के गहिलगढ़ पूर्व में कल सुबह तकरीबन छ: बजे एक महिला नहर में कूद गयी थी। जहां घटना केबाद विन्ध्यनगर पुलिस को सूचना दी गयी थी। जिसके बाद कल सोमवार को पूरे दिन पुलिस व एसडीआरएफ की टीम महिला की तलाश में लगे रहे। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पायी थी। आज मंगलवार की सुबह महिला का शव पानी में उतराता हुआ देखा गया। जहां मौके से पहुंची विन्ध्यनगर पुलिस ने एसडीआरएफ टीम की मदद से शव को पानी से बाहर निकाल लिया गया।


पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शांती देवी कोल पति छोटेलाल कोल उम्र 45 वर्ष निवासी जयनगर के परिजनों ने कल सुबह तकरीबन 6 बजे विन्ध्यनगर थाना पहुंच महिला के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली की एक महिला टोला पुलिया गहिलगढ़ पूर्व में नहर में छलांग लगा दी। जिसके बाद मौके से पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम कल पूरा दिन नहर में महिला की तलाश में जुटे रहे। लेकिन देर शाम तक महिला के शव को नहीं ढूंढ़ा जा सका था।

यह भी पढ़े – Singrauli : उपयंत्री के खिलाफ सरपंचों में बढऩे लगा असंतोस,जिला पंचायत सीईओ ने उपयंत्री से मांगा जबाव

रात होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया था। जहां आज सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उक्त महिला का शव नहर में तैर रहा है। ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल मौके से पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने शव को बाहर निकालते शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप मर्ग कायम करते हुए घटना की विवेचना में जुट गयी है।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button