नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) पर आज सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. दरअसल, हिंडनबर्ग (Hindenburg) ने बीते साल 24 जनवरी को लेकर अडानी ग्रुप (Adani Group) पर एक रिपोर्ट पब्लिश की थी और इसके बाद बाजार में तूफान आया था और एक बार फिर हिंडनबर्ग का साया बाजार पर नजर आ रहा है. अमेरिकी शॉर्ट सेलर (American short sellers) ने अबकी बार मार्केट रेग्युलेटर को निशाना बनाया है और इस बार भी उसकी रिपोर्ट में अडानी ग्रुप का नाम शामिल है. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि इस नई रिपोर्ट से अडानी ग्रुप के शेयरों पर क्या असर पड़ा? आइए नजर डालते हैं…
गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार
Hindenburg की रिपोर्ट पब्लिश होने के बाद सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) ने गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार शुरू किया. सुबह 9:15 बजे पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 375 अंकों के नुकसान के साथ 79,330 के लेवल पर खुला, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 47 अंक फिसलकर 24,320 के लेवल पर खुला. इस बीच शुरुआती कारोबार में Adani Group के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. Adani Enterprises Share तो बाजार खुलने का साथ ही 5 फीसदी से ज्यादा टूट गया.
अडानी के शेयर बाजार में लिस्टेड शेयर पर एक नजर
अडानी पावर शेयर (Adani Power Share) 3.65% की गिरावट के साथ 670 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas Ltd) का शेयर 4.81% की गिरावट लेकर 828 रुपये पर कारोबार कर रहा है
अडानी विल्मर (Adani Wilmar) शेयर में 2.56% की गिरावट आई है और ये 375.30 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas Ltd) का शेयर 4.81% की गिरावट लेकर 828 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy Ltd) का स्टॉक 2.96% गिरकर 1,728.05 रुपये पर है. INR
अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions) का शेयर 3.18% गिरकर 1,068.65 पर ट्रेड कर रहा है.
अडानी पोर्ट के शेयर में (Adani Port Share) 1.91% फिसलकर 1,504.50 रुपये पर आ गया है.
अडानी की सीमेंट कंपनी एसीसी का शेयर (ACC Ltd Share) 1.19% गिरकर 2,323.45 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
अंबुजा सीमेंट कंपनी का शेयर (Ambuja Cement Share) 0.37% गिरकर 629.65 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
एनडीटीवी के शेयर (NDTV Share) की बात करें, तो ये 2.42% फीसदी टूटकर 203.29 रुपये के लेवल पर था.
अडानी ग्रुप के शेयरों में हालांकि उस तरह की गिरावट देखने को नहीं मिल रही है, जैसी कि बीते साल 24 जनवरी 2023 को Hindenburg की रिपोर्ट पब्लिश होने के बाद देखने को मिली था. इससे कहीं न कहीं ये बात साफ हो रही है कि इस बार अमेरिकी शॉर्ट सेलर की सेबी चीफ पर आई रिपोर्ट के बाद Madhabi Puri Buch और अडानी ग्रुप के चेयरमैन Gautam Adani की तुरंत दिए गए स्पष्टीकरण का शेयर बाजार निवेशकों के सेंटिमेंट पर असर पड़ा है. इसके अलावा तमाम मार्केट एक्सपर्ट्स भी पहले से ही ये बात कहते हुए नजर आ रहे थे कि हिंडनबर्ग द्वारा नई रिपोर्ट में लगाए गए आरोप पहले वाले ही हैं, जिनके बारे में निवेशकों को पहले से ही पता है और उनकी जांच भी हो चुकी है.