Satna News : प्रधानमंत्री जी का जल जीवन मिशन देश के हर घर में नल से जल पहुचेगा- सांसद

सतना।।गांव के शत प्रतिशत 477 घरों में नल से जल योजना का शुभारंभ करते हुए सांसद श्री गणेश सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक न्याय पखवाड़े के तहत आज हर घर में नल से जल योजना के तहत सतना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सकरिया में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जल जीवन मिशन के तहत देश के हर घर में नल से जल पहुंचाने का अभियान जो शुरू किया है इससे अब तक देश में 6 करोड़ से अधिक घरों में नल से जल पहुंच गया है। मध्यप्रदेश में 47 लाख 75 हजार घरों में 4274 गांव में 100% पानी पहुंच गया है।सतना जिले में हर घर में नल से जल पहुंचाने के लिए 5 विकासखंडो में 1 लाख 19 गांवों के 2 लाख 39 हजार 769 नल में जल, जुलाई 2023 में पहुचा दिया जाएगा। शेष तीन विकास खंडों में लगभग 1800 करोड़ की योजना जिसकी स्वीकृति हो चुकी है और निविदा प्रक्रिया पर है उन सभी घरों में नल से जल पहुंचाया जाएगी अभी इन विकास खंडों में 30,178 घरों में नल से

जल दिया जा रहा है। 220 नल जल योजनाओ पर काम चल रहा है जिसमे 76,783 घरों में कनेक्शन देना है। सतना शहर में 50 हजार घरों में नल से जल दिए जाने का लक्ष्य है जिसमें अभी तक 31हजार घरों में नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं।सांसद श्री सिंह सभा को संबोधित करते हुए बताया है कि आने वाले 2 वर्षों में शत-शत घरों में नल से जल पहुंचाने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है एक समय आजादी के पहले ऐसा आया था जब पानी, बिजली और सड़क की मांग देश के चारों तरफ उठ रही थी लेकिन यह कार्य 55 वर्षों तक कांग्रेस के प्रधानमंत्री ने नहीं किया। वही कार्य अब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार कर रही है सांसद श्री सिंह ने आगे कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार मिशन मोड की सरकार है और लक्ष्य की प्राप्ति के लिए उनके मन में एक जुनून है इसीलिए इन 7 वर्षों में देश की बदलती तस्वीर आप सभी के सामने आ चुकी है अवधेश स्वाबलंबी भी बनेगा आत्मनिर्भर भी बनेगा स्टार्टअप भी लगेंगे नए रोजगार भी पैदा होंगे और देश का चहुमुखी विकास तेज गति से शुरू हुआ है।उक्त अवसर पर भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं जिला संगठन प्रभारी श्री अभय प्रताप यादव ने कहा कि मोदी जी की सरकार ने सचमुच देशवासियों को सामाजिक न्याय दिया है और हर किसी की जरूरत को पूरा करने के लिए कारगर कदम उठाए हैं भाजपा उनकी सभी योजनाओं को जनता के बीच में पहुंचाने में सहायता कर रही है और लाभार्थियों को अपने साथ जोड़ने का कार्य कर रही हैं।सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री नरेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि 6 अप्रैल से भाजपा के स्थापना दिवस से 20 अप्रैल तक चलने वाले सामाजिक न्याय पखवाड़े के तहत आज हर घर में नल से जल कार्यक्रम को संगठन की तरफ से सभी स्थानों में कार्यक्रम किए जा रहे हैं।सांसद श्री सिंह ने आज पीएचई विभाग के द्वारा तैयार की गई ग्राम पंचायत सकरिया की नल जल योजना 88.89 जिसकी लागत है उसका फीता काटकर एवं मोटर चला कर योजना की शुरुआत की।उक्त अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सतीश शर्मा जिला महामंत्री, प्रतिमा बागरी, विजय तिवारी जिला उपाध्यक्ष, विश्वनाथ तिवारी कार्यक्रम प्रभारी, कामता पांडे जिला मीडिया प्रभारी, सौभाग्य केसरी जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष, धर्मेंद्र सिंह बराज, गीता प्रसाद शर्मा, योगेंद्र सिंह राजू जकीरा, विनोद द्विवेदी, नीरज शुक्ला मंडल महामंत्री, जितेंद्र चौधरी, भाई लाल कोल, प्रमोद गौतम बडेरा, उमेश चौधरी सरपंच सकरिया, केशकली मिश्रा, गोविंदाचार्य मिश्रा, राजेंद्र शर्मा, अयोध्या सिंह, जंग बहादुर सिंह, राकेश अग्निहोत्री, अफसर सकरिया, रामनारायण केवट, राकेश प्रताप सिंह पप्पू, राजमणि सिंह, प्रदुम मिश्रा, शिवांश गुप्ता, मंगू भाई, दीपू सिंह, विक्रम सिंह खोहर, रवि प्रताप सिंह संविदाकार, रवि प्रताप सिंह बिहरा, तहसीलदार अनुराधा सीईओ जनपद मुन्नी लाल प्रजापति, आरके त्रिपाठी सब इंजी. पीएचइ,आत्म प्रकाश चतुर्वेदी जिला समन्वयक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।