जिले की 26056 लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं को मिली साढ़े 6 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति

सतना ।।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में जन्मी बालिकाओं के लिए वर्ष 2006 में शुरू की गई लाडली लक्ष्मी योजना की लाभान्वित बालिकाएं अब कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12वीं में अध्ययन कर रही हैं। इनमें से जिले में 26056 लाड़़लियों को लाडली लक्ष्मी योजना के तहत मिलने वाली छात्रवृत्ति के रूप में 6 करोड़ 47 लाख रुपये की राशि से लाभान्वित किया जा चुका है।

लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रावधान के अनुसार लाडली बेटी के कक्षा 6 में पहुंचने पर 2 हजार रुपये, कक्षा 9वी में पहुंचने पर 4 हजार रुपये, कक्षा 11वीं में पहुंचने पर 6 हजार रुपये और कक्षा 12वीं में अध्ययन करने पर 6 हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास सौरभ सिंह ने बताया कि सतना जिले में अब तक 1 लाख 23 हजार से अधिक बेटियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ दिया जा चुका है। इनमें से कक्षा 6 से कक्षा 12वीं तक अध्ययन करने वाली लाड़ली बालिकाओं को 6 करोड़ 47 लाख रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गई है। इनमें कक्षा 6वीं में अध्ययनरत 20 हजार 460 लाडली बेटियों को 4 करोड़ 9 लाख रुपये, कक्षा 9वीं में अध्ययनरत 4890 लाड़लियों को 1 करोड़ 94 लाख, कक्षा 11वीं में अध्ययन करने वाली 642 लाड़लियों को 38 लाख और कक्षा 12वीं में पहुंची 64 लाडली लक्ष्मी बालिकाओं को 4 लाख रुपये की छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत दी गई है।