नीतीश कुमार ने 9वीं बार ली सीएम पद की शपथ, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने ली शपथ.

Nitish Kumar: नीतीश कुमार ने आज भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में सबसे अधिक 9वीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ ली है।एक दशक में अपने पांचवें उलटफेर में जदयू प्रमुख नीतीश कुमार ने आज पटना के राजभवन में 9 बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।

इसके साथ उन्होंने देश में सबसे ज्यादा बार सीएम पद की शपथ लेने वाले मुख्यमंत्री बन गए हैं। आज शाम 5 बजे राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने एनडीए गठबंधन के नेता नीतीश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है। इनके साथ ही सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ग्रहण की है। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहे।
#WATCH | Nitish Kumar takes oath as Bihar CM for the 9th time after he along with his party joined the BJP-led NDA bloc. pic.twitter.com/ePGsqvusM3
— ANI (@ANI) January 28, 2024
इन नेताओं ने मंत्री पद की ली शपथ
इनके अलावा जदयू-भाजपा गठबंधन वाली नई सरकार में जदयू नेता विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, भाजपा नेता डॉ. प्रेम कुमार, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सुमन, निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह समेत 8 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की है।
बिहार में शपथ ग्रहण समारोह समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार को बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर कहा, “बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी।
बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। @NitishKumar जी को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी जी एवं विजय सिन्हा जी को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मेरी बहुत-बहुत बधाई।
मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 28, 2024
@NitishKumar जी को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी जी एवं विजय सिन्हा जी को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मेरी बहुत-बहुत बधाई। मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य के मेरे परिवारजनों की सेवा करेगी।”
विपक्ष ने बोला हमला
वहीं, विपक्ष ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, “नीतीश कुमार की विश्वसनीयता समाप्त हो चुकी है। कितनी बार बदलेंगे, कितनी बार बहाना ढूंढेंगे…यह आत्मघाती कदम जो उन्होंने उठाया है यह उनके राजनीतिक जीवन का आखिरी कदम है, आने वाले समय में उन्हें यह मौका नहीं मिलेगा।”
बीजेपी-जेडीयू सरकार बनाने के प्रस्ताव का समर्थन किया
भाजपा ने पिछले साल कहा था कि नीतीश के लिए उनके दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गए हैं। इसी बीच एक बार फिर से उनसे हाथ मिला लिया है। नीतीश के राजभवन पहुंचने से कुछ देर पहले आज सुबह भाजपा विधायकों और राज्य नेताओं ने एक बैठक की। बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि सभी बीजेपी विधायकों ने सर्वसम्मति से बिहार के लोगों के कल्याण के लिए फिर से बीजेपी-जेडीयू सरकार बनाने के प्रस्ताव का समर्थन किया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एपको डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।