VIDEO : पैसे की लेनदेन को लेकर सट्टा कारोबारी ने बीच बाजार में युवक को मारी गोली

सतना।।सतना के अमरपाटन में सट्टा कारोबारी ने भरे बाजार एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी मामला बीती देर रात का है घटना को अंजाम देने के बाद दिलेरी से आरोपी भीड़ के बीच खड़ा रहा और चिल्ला चिल्ला कर यह भी कहता रहा कि मेरा पैसा नहीं दे रहा था इसलिए मैंने गोली मारकर हत्या कर दी है, आरोपी के पास से दो देसी पिस्टल भी बरामद हुई,

https://youtu.be/XhkWWItH3xE

अमरपाटन थाना क्षेत्र में हुई इस घटना से पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है, आरोपी पुलिस हिरासत में है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। सतना की अमरपाटन थाना अंतर्गत बाजार के मुख्य चौराहे मैं उस वक्त हड़कंप मच गया जब शिवचरण नामक

व्यक्ति ने दिलीप कुमार जैन नाम के व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी, घटना मंगलवार की रात की है जब दिलीप कुमार जैन अपने घर से चाय पीने चौराहे की ओर आ रहा था जैसे ही वह चौराहे में पहुंचा पहले से घात लगाकर शिवचरण वहां बैठा हुआ था उसे देखते ही शिवचरण ने दिलीप को अपनी देसी पिस्टल से गोली मार दी, दिलीप की घटनास्थल पर ही मौत हो गई आरोपी शिवचरण घटना को अंजाम देने के बाद मौके पर ही दिलेरी से खड़ा रहा, और लोगों को हत्या का कारण बताता रहा, आरोपी की माने तो वह एक सट्टे का कारोबार करता है दिलीप कुमार जैन से उसका पैसे का लेनदेन था, शिवचरण के कई बार मांगने पर दिलीप ने पैसे नहीं दिए बल्कि उसके साथ गाली गलौज करता था लिहाजा उसने आज भी चौराहे में गोली मारकर हत्या कर दी।


नही रहा अपराधियों को पुलिस का डर – बीच चौराहे सैकड़ों लोगों के बीच हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी कानून को चुनौती देता घटनास्थल पर ही खड़ा रहा, इस बात से साफ है कि कानून का डर अपराधियों में अब नहीं रहा, यही वजह है कि भरी बाजार में एक व्यापारी की हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी में कोई ख़ौफ़ दिखाई नहीं दीया, बल्कि वह अपने ही मुंह से हत्या कुबूल करता दिखाई दिया।

इनका कहना है।

घटना की खबर लगते ही अमरपाटन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई, बीच चौराहे में हुई इस बड़ी घटना से लोगों का हुजूम लग गया मौके पर मृतक और उसका हत्यारा दोनों ही थे, पुलिस नेजल आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से दो देसी पिस्टल जिंदा कारतूस के साथ बरामद हुए पुलिस ने रंगे हाथों आरोपी गिरफ्तार कर लिया आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही कर रही है।
सुरेंद्र जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here