मध्यप्रदेशविंध्यसिंगरौलीहिंदी न्यूज

Singrauli News : नशाखोर सहायक अध्यापक का वीडियो वायरल, कलेक्टर ने किया सस्पेंड

सिंगरौली।।बैढऩ विकासखण्ड के कर्सुआराजा संकुल अंतर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालय मलगा के शिक्षक का शराब के नशे में झूमते एवं बच्चों व रसोईयों के साथ सरपंच के सामने गाली-गलौज करने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो का नवभारत पुष्टि नहीं करता। जबकि लोगों के बीच वायरल वीडियो हाल ही दिनों का है।

वहीं आज उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने नशाखोर शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है।दरअसल बैढऩ विकासखण्ड रामलल्लू साकेत सहायक अध्यापक शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय घूनी, संकुल केन्द्र कर्सुआराजा द्वारा सरपंच की उपस्थिति में स्कूली बच्चों व रसोईए के साथ अश्लील गाली-गलौज करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़े – Madhyapradesh : एक साल के भीतर प्रदेश में एक लाख लोंगो को देंगे नौकरी- मुख्यमंत्री

वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में चर्चाओं का विषय बना हुआ है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक के द्वारा आये दिन स्कूल के समय में शराब पीकर आना और बच्चों के साथ मारपीट किये जाने के साथ-साथ गाली-गलौज करना आम बात है। इसके पहले भी शराबी शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। लेकिन कार्रवाई न किये जाने से शिक्षक का मनोबल बढ़ा हुआ था। यही कारण है कि शिक्षक आये दिन शराब का नशा कर स्कूल समय में विद्यालय में उपस्थित रहता है।

यह भी पढ़े – Satna News : ABVP का कॉलेज में प्रदर्शन, ड्राइवर पर लगाये गम्भीर आरोप

इधर उक्त मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह के यहां पहुंची तो उन्होंने तत्काल जांच कराया। जहां आरोप सही पाये जाने पर जांच प्रतिवेदन कलेक्टर के यहां प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने घूनी विद्यालय के सहायक अध्यापक रामलल्लू साकेत को निलंबित करते हुए बीईओ कार्यालय बैढऩ नियत किया है।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button