Railway Latest news : निरस्त रेलगाडिय़ों की सेवाएं 21 तक रहेंगी बहाल

SINGRAULI NEWS ,सिंगरौली ।। जबलपुर इंटरसिटी अपडाउन एवं भोपाल सिंगरौली एक्सप्रेस तथा निजामुद्दीन ट्रेन को इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 21 मार्च तक परिचालन बंद करने का फरमान सुनाया गया था। जिसको लेकर लोगों में भारी असंतोष भी था। मुसाफिरों के विरोध एवं सोशल मीडिया में लगातार रेलवे विभाग को लोगबाग ट्रोल कर रहे थे। अंतत: रेलवे प्रबंधन ने पश्चिम मध्य रेल जबलपुर के अधिकारियों ने ट्रेनों के आवाजाही को बहाल करने का आदेश जारी किया।MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)
बताया जा रहा है कि गाड़ी संख्या 11651/11652 जबलपुर-सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, जबलपुर से कल 13 से 19 मार्च तक एवं सिंगरौली से 14 से 20 मार्च तक सेवा बहाल रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 22165/22166 भोपाल-सिंगरौली-भोपाल एक्सपे्रस, भोपाल से 15 से 18 मार्च को एवं सिंगरौली से 16 एवं 21 मार्च को सेवा बहाल रहेगी। साथ ही गाड़ी संख्या 22167/11268 सिंगरौली-निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस, सिंगरौली से 19 मार्च को एवं निजामुद्दीन से 20 मार्च को सेवा बहाल रहेगी।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)
सरकार की हो रही किरकिरी
जबलपुर-भोपाल से सिंगरौली की ओर आने वाली अधिकांश ट्रेनों का परिचालन महीने में अचानक बंद कर दिया जाता है। यह समस्या अमूमन सिंगरौली-ब्यौहारी रेल मार्ग में ही है। ट्रेनों के अचानक बंद किये जाने से ऊर्जाधानी के लोगों में भारी असंतोष भी पनपने लगा है। ऐसे में सरकार की जमकर किरकिरी भी हो रही है। आरोप लगाया जा रहा है कि रेलवे प्रबंधन कमाई करने के चक्कर में आनन-फानन में निर्णय ले लेता है। जिसके कारण यहां के मुसाफिरों को तरह-तरह की समस्याओं से जूझना पड़ता है।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)