मध्यप्रदेशरीवाविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

Rewa एयरपोर्ट का नामकरण विन्ध्य के सफेद शेर के नाम से विख्यात श्रीनिवास तिवारी के नाम पर किये जाने को लेकर मैहर विधायक ने सीएम को लिखा पत्र

MADHYAPRADESH SATNA NEWS सतना।।मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र प्रेषित कर रीवा एयरपोर्ट का नामकरण विंध्य के सफेद शेर के नाम से विख्यात स्वर्गीय श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी जी के नाम करने की मांग की है,मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने पत्र में कहा कि विन्ध्य की धरा पर रीवा में आपने एयरपोर्ट की सौगात देकर एक अत्यंत उत्तम कार्य किया है, इसके लिये मैं विन्ध्य क्षेत्र की जनता की ओर से आपका आभार व धन्यवाद प्रकट करता हूँ।

श्री त्रिपाठी ने कहा की विन्ध्यप्रदेश (vindhyapradesh ) और मध्यप्रदेश (madhyapradesh) की विधानसभा के लम्बे समय तक सदस्य रहे और मध्यप्रदेश की विधानसभा (vidhansabha) के अध्यक्ष रहे विन्ध्य में सफेद शेर(white tiger) के नाम से विख्यात स्वर्गीय श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी (shri niwas tiwari) जी के नाम पर रीवा में बनने जा रहे एयरपोर्ट का नामकरण किया जाना सर्वाधिक उचित होगा। इससे विन्ध्यक्षेत्र में बहुत की सार्थक संदेश जायेगा।श्री त्रिपाठी ने कहा कि रीवा में बनने वाले एयरपोर्ट का नामकरण स्व. श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी के नाम पर किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए जाएं।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button