होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

MP – UP बॉर्डर पर मुठभेड़, गोलीबारी में दो बदमाश घायल, पांच तस्कर गिरफ्तार,i20 कार और दो देसी असलहा बरामद

Satna News :मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमावर्ती इलाके में शनिवार तड़के पुलिस और पशु तस्करों के बीच भीषण मुठभेड़ हो ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

सतना–यूपी बॉर्डर पर मुठभेड़, गोलीबारी में दो बदमाश घायल, पांच तस्कर गिरफ्तार,i20 कार और दो देसी असलहा बरामद

Satna News :मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमावर्ती इलाके में शनिवार तड़के पुलिस और पशु तस्करों के बीच भीषण मुठभेड़ हो गई। यूपी के चित्रकूट जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र की काली घाटी में हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हुए हैं, वहीं यूपी पुलिस का एक एसओजी जवान भी जख्मी हुआ है।

सतना–यूपी बॉर्डर पर मुठभेड़, गोलीबारी में दो बदमाश घायल, पांच तस्कर गिरफ्तार,i20 कार और दो देसी असलहा बरामद

आधी रात हुई पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार तड़के लगभग 3:30 बजे मानिकपुर पुलिस को सूचना मिली कि पशु चोरी करने वाला एक कुख्यात गिरोह इलाके में सक्रिय है और वारदात की तैयारी कर रहा है। इस पर चित्रकूट पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने काली घाटी के पास घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन का इंतजार शुरू कर दिया।इसी दौरान एक हुंडई i20 कार पुलिस की नजर में आई। पुलिस ने वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार में बैठे बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई गोलीबारी में पुलिस टीम को आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी।

इसे भी पढ़े – हिन्दू युवती को धर्म परिवर्तन का दबाव बनाकर दिल्ली ले जाने की फिराक में था शाहनवाज,पुलिस ने जबलपुर एयरपोर्ट से आरोपी को किया गिरफ्तार

दो बदमाश और एक जवान घायल

जवाबी कार्रवाई में दो तस्कर गोली लगने से घायल हो गए। इनमें नूर आलम (कौशांबी, यूपी निवासी)और जाफर अली (सतना के खूंथि इलाके का निवासी) शामिल हैं। दोनों के पैरों में गोली लगी है। वहीं, गोलीबारी के दौरान एसओजी जवान ज्ञानेश मिश्रा भी घायल हुए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

सतना जिले से जुड़े 4 आरोपी

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से चार आरोपी सतना जिले के रहने वाले हैं। गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद अयान,नजीराबाद, सतना, अंकुल यादव नयागांव सभापुर, सतना,विजय सिंह चौहान मुख्तियारगंज, सतना औरजाफर अली (खूथी, सतना) का नाम सामने आया है।वहीं, नूर आलम कौशांबी (यूपी) का निवासी है।

इसे भी पढ़े – Satna News :सतना में अजब-गजब चोरी, बाइक से नंबर प्लेट गायब, सुरक्षित खड़ी रही बाइक

हथियार और वाहन बरामद

पुलिस ने मौके से i20 कार, दो देसी तमंचे और कारतूस भी जब्त किए हैं। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह यूपी की सीमा में भैंस चोरी की वारदात को अंजाम देने आया था। फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल बदमाशों को पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।फिलहाल पुलिस आंगे की जांच में जुटी हुई है।

पिछले पाँच वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय जयदेव विश्वकर्मा, जनसरोकार और जमीनी हकीकत की आवाज़ हैं। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक पहल, राजनीति, स्वास्थ्य और आमजन से जुड़े मुद्दों पर इनकी पकड़ गहरी है। निष्पक्षता और सटीक ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए जाने जाने वाले जयदेव, जनता के असली सवालों को सामने लाने में यक़ीन रखते हैं।... और पढ़ें