भोपालमध्यप्रदेशहिंदी न्यूज

MP News: सरकारी कर्मचारियों को 2024 में मिलेगी इतनी छुट्टियाँ!

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में 2024 में सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले होने वाली है. दरअसल, वर्ष 2024 में 234 दिन ही सरकारी कामकाज होगा, बाकी के 131 दिन सरकारी कर्मचारियों को अवकाश मिलेगा. गुरुवार को मध्य प्रदेश सरकार ने वर्ष 2024 में छुट्टियों के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.

Image credit by google

सरकारी कर्मचारियों को साल में मिलेगी इतनी छुट्टियां

सरकारी दफ्तरों में पांच वर्किंग डे और दो हॉलिडे की व्यवस्था 2024 में भी जारी रखने का फैसला लिया गया है. साल 2024 में छुट्टी के 131 दिनों में 52 रविवार और 52 शनिवार भी शामिल हैं. गुरुवार को मध्य प्रदेश सरकार ने वर्ष 2024 में छुट्टियों के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. इसमें 23 सामान्य अवकाश और 16 सार्वजनिक अवकाश शामिल हैं. इसके अलावा 59 ऐच्छिक अवकाश भी घोषित किए हैं, जिनमें कोई तीन अवकाश मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारी ले सकते हैं।

अप्रैल में सबसे ज्यादा छुट्टियां

मध्य प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 21 दिसंबर को साल 2024 की छुट्टियां घोषित की गई हैं. सरकारी कर्मचारियों को सबसे ज्यादा छुट्टियां अप्रैल के महीने में मिलेंगी. यहां बता दें कि आंबेडकर जयंती, महावीर जयंती और महाराणा प्रताप जयंती रविवार के दिन हैं, इस कारण इन दिनों में सामान्य छुट्टी घोषित नहीं की गई है. यानी इन त्योहारों पर अलग से छुट्टी नहीं मिलेगी.

सामान्य अवकाश

गणतंत्र दिवस – 26 जनवरी
संत रविदास जयंती – 24 फरवरी
महाशिवरात्रि – 8 मार्च
होली – 25 मार्च
गुड फ्राइडे – 29 मार्च
गुड़ी पड़वा – 09 अप्रैल
चैती चंद – 10 अप्रैल
ईद-उल-फितर- 11 अप्रैल
श्रीरामनवमी – 17 अप्रैल
परशुराम जयंती 10 मई
बुद्ध पूर्णिमा – 23 मई
ईद-उल-जुहा – 17 जून
मोहर्रम – 17 जुलाई
स्वतंत्रता दिवस – 15 अगस्त
रक्षाबंधन – 19 अगस्त
कृष्ण जन्माष्टमी – 26 अगस्त
मिलाद उन नबी – 16 सितंबर
गांधी जयंती – 2 अक्टूबर
दशहरा – 12 अक्टूबर
महर्षि वाल्मीकि जयंती – 17 अक्टूबर
दीपावली – 31 अक्टूबर गुरुवार
गुरु नानक जयंती – 15 नवंबर
क्रिसमस – 25 दिसंबर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button