लाइफस्टाइलहिंदी न्यूज

Ankita Lokhande Saree Looks :अंकिता लोखंडे के ये साड़ी लुक वेडिंग सीजन के लिए है परफेक्ट

Ankita Lokhande Saree Looks: अभिनेत्री अंकिता लोखंडे फैशन के मामले में किसी से भी कम नहीं है। उनका स्टाइल स्टेटमेंट हर महिला को पसंद आता है। इसलिए वह अक्सर उनके लुक्स को रीक्रिएट करना पसंद करती हैं। इन दिनों वो बिग बॉस के घर में अपने स्टाइल स्टेटमेंट के कारण सुर्खियां बटोर रही है। खास तौर पर अंकिता को साड़ियों से बेहद प्यार है और वह कई मौकों पर साड़ी पहन कर अपनी दिलकश अदाएं दिखा चुकी हैं। आप भी चाहे तो अंकिता के इन ट्रेंडी साड़ी लुक्स को फंक्शन में रीक्रिएट कर सकती हैं।

Image credit by satna times

अंकिता ने गोल्डन बॉर्डर वाली फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी के साथ मैचिंग स्ट्रैपी ब्लाउज़ पहना है। अपने आउटफिट को उन्होंने गोल्डन बेल्ट के साथ स्टाइल किया है, जो देखने में काफी सुंदर लग रहा है। लुक कंप्लीट करने के लिए उन्होंने काली मोतियों से सजा मंगलसूत्र और सोने के कंगन पहनें हुए हैं। स्मोकी आईज़ मेकअप के साथ उन्होंने बालों को कर्ल करके ओपन रखा है।

इसे भी पढ़े – Shawl Style :भारत की विरासत को दर्शाते हैं ये 6 शॉल, आप भी इन्हें अपने फैशन स्टाइल में करे शामिल

Image credit by Google

इस फोटो में लाल शिफॉन साड़ी के साथ अंकिता लोखंडे ने मैचिंग पफ स्लीव्स वाला ब्लाउज़ पहना है, जिसमें वो बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। इस लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने व्हाइट एंड ग्रीन कलर की स्टोन स्टडेड ज्वैलरी कैरी की है। ग्लोइंग मेकअप के साथ उन्होंने बालों में जुड़ा बनाया है। आप चाहें तो ऐसे आउटफिट के साथ सिर्फ इयरिंग्स भी पहन सकती हैं।

Image credit by google

ग्रीन कलर की जॉर्जेट की साड़ी के साथ अंकिता ने ब्लू हॉल्टर नेक ब्लाउज़ पहना है। लेयर्ड नेकपीस के साथ उन्होंने हाथों में काली चूड़ियां पहनी हुई है। विंग्ड आईलाइनर के साथ एक्ट्रेस ने अपना मेकअप बिल्कुल लाइट रखा है। माथे पर बिंदी और साइड पार्टेड के साथ खुले बाल उनकी खूबसूरती बढ़ा रहे हैं।

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button