MP NEWS: भैंस बेचने आए युवक की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई, 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज,जाने मामला

MP NEWS : मध्यप्रदेश के राजगढ़ (Rajgarh) जिले के जीरापुर शहर के हाट बजार (Haat Bazar) में भैंस बेचने (sell buffalo) आए युवक के साथ 5 लोगों ने लाठी-डंडों से जमकर मारपीट (Beating) की है। जिसमें पीड़ित युवक को गंभीर चोटे आई है। पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस (police) ने पांचों हमलावरों लोगों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर लिया है। यह मामला जीरापुर थाना क्षेत्र का है।

Satna Times : जानकारी के अनुसार, कालूसिंह गुर्जर निवासी देवीपुरा थाना लीमा चौहान ने आज यानी गुरुवार को दोपहर करीब 1 बजे जीरापुर पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया। पीड़ित ने शिकायत में बताया कि बुधवार को हाट बजार में अपनी भैंस बेचने आया था। जहां देर शाम को टेंट के पास भैंस खड़ी करने बात पर आरोपी दिनेश सोधिया, उदयसिहं सोधिया, अंकित सोधिया निवासी मोठबडली, संदीप सोधिया निवासी गोर्वधनपुरा, लखन राठोर निवासी जीरापुर ने उसके साथ गाली गलौज की।
Satna Times : जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने लाठी-डंडों और लात घूसों से ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।