मध्यप्रदेशविंध्यसतना

SATNA TIMES:संत रविदास ने जति-धर्म से उठकर समाज को नई दिशा दिखाई-डॉक्टर रश्मि सिंह

सतना।।नागौद विधानसभा के दुरेहा में सतना जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ. रश्मि सिंह के मुख्यातिथ्य में मनाई गई सन्त रविदास जी की जयंती।

कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले सन्त रविदास जी की जयंती पर डॉ. रश्मि सिंह ने छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और साथ मे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की इस दिन संत रविदास जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया जाता है। आज, जति-धर्म से उठकर समाज को नई दिशा दिखाई।संत रविदास बाल्यकाल से प्रतिभा के धनी थे। उनकी मधुर वाणी और व्यवहार से हर कोई प्रसन्नचित रहते थे। संत रविदास जी ने समाज में व्याप्त भेदभाव से उठकर कार्य करने का प्रयत्न किया। इन्होंने भक्ति और साधना कर प्रभु की पूजा की। वे संत, कवि और भगवान भक्त थे। इनकी रचना में भक्ति की भावना और आत्म निवेदन पाई जाती है। संत रविदास जी ने लोगों को ईश्वर को प्राप्त करने के लिए भक्ति मार्ग का चयन करने की सलाह दी। स्वंय भक्ति के मार्ग पर चलकर संत रविदास जी ने ईश्वर और दिव्य ज्ञान की प्राप्ति की। आज भी उनके वचन, दोहे और रचनाएं प्रेरणादायक हैं। खासकर युवाओं को जीने की सीख देते है।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कनछेदी लाल वर्मा,पहलवान सिंह, निवास सिंह,सुनील लोधी,रामहेत वर्मा,राजू वर्मा,सरमन वर्मा,हरिलाल चौधरी, बाबूलाल वर्मा,अजय रावत,रामबहोरी वर्मा,शुखदेव वर्मा,सालिक वर्मा,सन्तोष वर्मा,जीवनलाल वर्मा,बच्चूलाल वर्मा आदि उपस्थित रहे।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button