Singrauli News : अमृत भारत स्टेशन के तहत तीन रेलवे स्टेशन होंगे विकसित सिंगरौली, बरगवां एवं ब्योहारी रेलवे स्टेशन शामिल

SINGRAULI NEWS , सिंगरौली ।।केंद्रीय बजट 2023 में मंत्रालय ने सिंगरौली, बरगवां व ब्यौहारी रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन के तहत विकसित करने की सौगात प्रदान की गई है। यह सौगात सीधी-सिंगरौली लोकसभा सांसद रीती पाठक के सतत् प्रयास का परिणाम है। जिसके चलते तीनों रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन के तहत विकसित करने का निर्णय लिया गया है।गौरतलब हो कि पिछले दिनों 1 फरवरी को केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा वर्ष 2023 का आम बजट प्रस्तुत किया गया था।

इस आम बजट में सिंगरौली, बरगवां एवं ब्यौहारी रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन के तहत विकसित करने के लिए सौगात मिली है। जिस पर सांसद रीती पाठक ने प्रधानमंत्री सहित राष्ट्रीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्रीय बजट 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा मेरे संसदीय क्षेत्र के सिंगरौली, बरगवां व ब्यौहारी रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन के तहत विकसित करने की सौगात प्रदान की गई है.
तथा सिंगरौली रेलवे स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं के दृष्टिगत वृहद रूप से विकसित किया जाना सुनिश्चित किया गया है। सांसद ने ऐतिहासिक सौगात के लिए संसदीय क्षेत्र वासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त की है।