ऑटोमोबाइलटेक न्यूजटेक्नोलॉजीहिंदी न्यूज

इंडिया में किसानों के बीच इन 10 कंपनियों के ट्रैक्टर्स काफी पॉपुलर हैं, जानें किसकी होती है सबसे ज्यादा बिक्री

Top 10 ‌Best Selling Tractor Companies In India: किसानों के लिए ट्रैक्टर सबसे जरूरी वाहन के रूप में होते हैं और ऐसे में हर महीने हजारों लोग नए ट्रैक्टर खरीदते हैं। जो लोग इन दिनों अपने लिए नया ट्रैक्टर खरीदने की सोच रहे हैं, उनके लिए भी यह जानना जरूरी है कि आखिरकार किन-किन कंपनियों के ट्रैक्टर्स की कितनी बिक्री होती है। ऐसे में आज हम आपको भारत में सबसे ज्यादा ट्रैक्टर बेचने वालीं 10 कंपनियों के बारे में बताने वाले हैं और इनमें महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड और स्वराज के साथ ही इंटरनैशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड, टैफे, एस्कॉर्ट्स, जॉन डीयर, आइशर, सीएनएच इंडस्ट्रियल, कुबोटा और कैप्टन ट्रैक्टर्स समेत अन्य कंपनियां हैं।

Tractor
Photo credit by Google

महिंद्रा के ट्रैक्टर्स की सबसे ज्यादा बिक्री

भारतीय बाजार में महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के ट्रैक्टर्स की सबसे ज्यादा बिक्री होती है। पिछले महीने, यानी फरवरी 2024 में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 17,490 ट्रैक्टर बेचे। इसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के स्वराज डिविजन ने 14,100 ट्रैक्टर बेचे। तीसरे नंबर पर इंटरनैशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड रहा, जिसने 9841 ट्रैक्टर्स बेचे। चौथे स्थान पर रहे टैफे लिमिटेड ने 8307 ट्रैक्टर्स पिछले महीने बेचे। इसके बाद 5वें नंबर पर एस्कॉर्ट्स लिमिटेड रहा, जिसने 7749 ट्रैक्टर्स पिछले महीने बेचे।

जॉन डीयर, आइशर और सीएनएच के ट्रैक्टर्स कैसे बिके

सबसे ज्यादा ट्रैक्टर्स बेचने वाली कंपनियों की छठे नंबर पर जॉन डीयर प्राइवेट लिमिटेड का ट्रैक्टर डिविजन रहा और इसने बीते फरवरी में 5906 ट्रैक्टर्स बेचे। इसके बाद आइशर ट्रैक्टर्स ने 5366 ट्रैक्टर्स बेचे। 8वें स्थान पर सीएनएच इंडस्ट्रियल प्राइवेट लिमिटेड रहा, जिसने 3016 ट्रैक्टर्स बेचे। इसके बाद कुबोटा एग्रीकल्चरल मशिनरी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रहा, जिसने 1735 ट्रैक्टर्स बेचे। 10वें नंबर पर कैप्टन ट्रैक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड रहा, जिसने 498 ट्रैक्टर्स बेचे। टॉप 10 से बाहर रही कंपनियों में वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स लिमिटेड, ग्रोमैक्स समेत अन्य कंपनियां है। ये आंकड़े फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन ने उपलब्ध कराए हैं।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button